झज्जर में पत्रकार की हत्या: धर्मेंद्र चौहान को सिर पर मारी गोली, इलाके में दहशत का माहौल

धर्मेंद्र चौहान को सिर पर मारी गोली, इलाके में दहशत का माहौल
X

झज्जर में पत्रकार धर्मेंद्र चौहान की गोली मारकर हत्या।

Journalist Murder in Jhajjar: झज्जर में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Journalist Murder in Jhajjar: झज्जर में एक पत्रकार की बीती रात यानी रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकार को उसके घर के बाहर ही बदमाशों ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन तुरंत बाहर आ गए, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। इसके बाद परिजन तुरंत उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बारे में पता लगने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। हालांकि हत्या के पीछे की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप देगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

सिर में लगी गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्रकार की पहचान लुहारी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र चौहान के रूप में हुई है। धर्मेंद्र रविवार देर रात को खाना खाने के बाद घर से पाटौदा हेलीमंडी रोड पर टहलने के लिए गए थे। इस दौरान जब वह अपने घर के पास पहुंचे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान धर्मेंद्र चौहान के सिर में दो गोलियां लगीं और वह लहूलुहान अवस्था में मौके पर ही गिर गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में धर्मेंद्र को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बदमाशों को पकड़ने में जुटी पुलिस
मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से सबूत जुटाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी लोगेश कुमार और माछरौली थाना प्रभारी ने मौका मुआयना करते हुए मामले की जानकारी ली। पुलिस विभिन्न पहलुओं को देखते हुए मामले की जांच कर रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी की जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story