झज्जर में तारकोल की फैक्ट्री में ब्लास्ट: आग की चपेट में आने से 5 मजदूर घायल, डिप्टी मैनेजर समेत 4 पर FIR

झज्जर में तारकोल की फैक्ट्री में ब्लास्ट।
Jhajjar Factory Blast Case: झज्जर में बेरी एरिया के ढराना गांव में तारकोल की फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। आग लगने से 5 मजदूर घायल हो गए। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में घायलों के बयान ले लिए गए हैं। बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा बीते दिन यानी सोमवार की शाम को हुआ था। पुलिस का कहना है कि सभी घायल मजदूरों का इलाज रोहतक PGI में चल रहा है, जिनमें से 2 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। फैक्ट्री के मैनेजर वेदपाल का कहना है कि 2 नए टैंक लगाए गए थे, जिनकी टेस्टिंग की जा रही थी। उसी दौरान अचानक से बॉयलर पाइप में ज्यादा प्रेशर होने की वजह से ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। उन्होंने बताया कि ब्लास्ट के दौरान 5 मजदूर काम कर रहे थे और वह आग की चपेट में आ गए।
4 के खिलाफ केस दर्ज
घायल मजदूरों की पहचान चिमनी गांव के रहने वाले अरुण, सचिन, सुधीर, बेरी के रहने वाले संदीप और ढराणा के रहने वाले दीपक के तौर पर हुई है। SHO द्वारा इस मामले में बीती देर रात घायलों के बयान लिए गए हैं। SHO का कहना है कि इस मामले में बयान के आधार पर फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजर सहित 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
