Sushil Kumar: ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार की बढ़ीं मुश्किलें, प्रोडक्शन वारंट पर लेगी झज्जर पुलिस

पहलवान सुशील कुमार।
Wrestler Sushil Kumar: झज्जर पुलिस ने ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर ली है। पिछले महीने यानी सितंबर में पुलिस ने विशाल नाम के एक आरोपी को इटालियन पिस्टल और 6 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। इसे लेकर DCP अमित दहिया ने कहा कि आरोपी विशाल पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में शामिल जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार का चेला था।
पहलवान सुशील कुमार ने विशाल को हथियार उपलब्ध करवाए थे। इसे लेकर 29 अक्टूबर तक जेल से सुशील कुमार को प्रोडक्शन पर लाया जाएगा। DCP अमित दहिया ने बताया कि विशाल के कब्जे से जो पिस्टल बरामद हुई थी, उसे सुशील कुमार ने उपलब्ध करवाया था। हालांकि उसे यह नहीं बताया गया था कि पिस्टल का करना क्या है। सुशील ने उसे आगे के लिए कोई निर्देश नहीं दिए थे। पुलिस इस मामले को लेकर सुशील से पूछताछ करेगी। पुलिस सुशील से इटालियन पिस्टल के बारे में पूछताछ करने के लिए रिमांड पर ला रही है, ताकि पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।
आरोपी विशाल ने पुलिस को क्या बताया?
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी विशाल सहरावत उर्फ चोटीवाला झज्जर के बिरोहड़ गांव का रहने वाला है। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में विशाल ने सुशील से पहलवानी सीखी थी, इसके बाद उसने साल 2021 में रेसलिंग में अंडर-19 नेशनल तक खेला है। पुलिस ने बताया कि विशाल को 2 दिन की रिमांड पर लिया गया था।
पुलिस पूछताछ के दौरान विशाल ने कई खुलासे किए। जब मई 2025 में सुशील कुमार को बेल मिली थी, तब विशाल ने उससे मिला था। उस दौरान सुशील ने इशारा करके विशाल को बताया था कि उस गाड़ी से तुझे माल मिल जाएगा। जिसके बाद विशाल ने गाड़ी से पिस्टल और कारतूस लिए थे। बताया जा रहा है कि पहलवान सागर हत्याकांड के बाद जेल में बंद सुशील कुमार से विशाल मिलने जाता था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
