बहादुरगढ़: क्रिकेट विवाद शांत कराना पड़ा भारी, युवकों ने लाठी-डंडों से पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट

आदर्श का फाइल फोटो और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करती पुलिस।
हरियाणा के झज्जर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बहादुरगढ़ के सेक्टर 7 स्थित गोकुल धाम इलाके में शनिवार की शाम एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्या की वजह मात्र दो दिन पहले हुआ एक मामूली सा क्रिकेट विवाद था। आरोपियों ने पुरानी रंजिश रखते हुए युवक को घेरकर तब तक पीटा जब तक उसकी जान नहीं चली गई।
बीच-बचाव करने पर मिली मौत की सजा
मृतक की पहचान 22 वर्षीय आदर्श के रूप में हुई है। आदर्श मूल रूप से नेपाल के सीतामढ़ी (ब्रह्मपुरी) का रहने वाला था और वर्तमान में बहादुरगढ़ की रंजीत कॉलोनी में रहकर कैटरिंग का काम करता था। घटना की शुरुआत 26 दिसंबर को हुई थी, जब सेक्टर 7 के गोकुल धाम के पास एक खाली मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान गेंद लगने को लेकर बच्चों और वहां मौजूद कुछ स्थानीय युवकों के बीच कहासुनी हो गई। आदर्श ने एक जिम्मेदार नागरिक की तरह वहां पहुंचकर बीच-बचाव किया और झगड़े को सुलझा दिया था।
रंजिश में घात लगाकर किया हमला
आरोप है कि आदर्श का हस्तक्षेप उन युवकों को नागवार गुजरा। दीपांशु, पांडे, रुद्र, राहुल और शिवम नामक युवकों ने आदर्श से दुश्मनी पाल ली। शनिवार की शाम करीब 7 बजे जब आदर्श गोकुल धाम नहर के पास से गुजर रहा था, तभी इन युवकों ने उसे चारों ओर से घेर लिया। हमलावरों के पास लाठी-डंडे और घातक हथियार थे। उन्होंने निहत्थे आदर्श पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
बचाने आए दोस्त को भी नहीं बख्शा
जब आदर्श को बेरहमी से पीटा जा रहा था, तब उसका दोस्त अफजल निवासी मोहन नगर उसे बचाने के लिए आगे आया। हमलावरों ने अफजल पर भी हमला बोल दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
अस्पताल में तोड़ा दम, दूसरा गंभीर रूप से घायल
घटना के तुरंत बाद लहूलुहान हालत में आदर्श को बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल अफजल की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई (PGIMS) रेफर किया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
आरोपियों की तलाश तेज
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने अस्पताल और घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता धर्मेंद्र और परिजनों के बयानों के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
सेक्टर 7 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में तनाव के साथ-साथ शोक का माहौल है।
