cash in train: बहादुरगढ़ स्टेशन पर ट्रेन से 80 लाख कैश बरामद, रोहतक के सुनार के बैग से मिला

बहादुरगढ़ में ट्रेन से मिले बैग से बरामद नकदी को गिनते पुलिस कर्मचारी।
cash in train : हरियाणा के बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात एक ट्रेन से 80 लाख रुपये की नकदी पकड़ी गई। जीआरपी दिल्ली एक्सप्रेस की चेकिंग कर थी तब एक युवक के बैग से यह राशि बरामद हुई। पुलिस टीम के सामने युवक इतना घबरा गया कि उसके हाव-भाव पर संदेह होने पर जांच गहन की गई। युवक ने पैसों को लेकर कोई पुख्ता जानकारी या कागज नहीं दिखाए, जिसके बाद पूरी रकम जब्त कर ली गई और मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया।
ट्रेन में पुलिस को देखकर घबरा गया युवक
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात करीब आठ बजे जीआरपी थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी सत्यप्रकाश पुलिस टीम के साथ स्टेशन पर मौजूद थे। उसी दौरान दिल्ली एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से टीम ने ट्रेन की जनरल बोगी में चेकिंग शुरू की। इसी दौरान पुलिस की नज़र एक युवक पर पड़ी, जो टीम को देखकर अचानक सकपका गया। एसएचओ सत्यप्रकाश के अनुसार, जब पुलिस कर्मी बोगी के बीच तक पहुंचे तो युवक की हरकतें असामान्य लगीं। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब देने लगा। इस पर पुलिस ने उसका बैग चेक किया। जैसे ही बैग खोला गया तो सभी दंग रह गए। अंदर भारी मात्रा नकदी रखी हुई थी। बैग से नोटों के बंडल देखकर पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया।
80 लाख नकद गिनकर जब्त
युवक को थाने लाकर बैग के नोटों की गिनती कराई गई। कुल नकदी 80 लाख रुपये निकली। रकम इतनी बड़ी थी कि पुलिस ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी। एसएचओ के अनुसार, युवक ने केवल इतना कहा कि वह सुनार है और यह रकम उसके व्यापार से जुड़ी है। लेकिन वह न तो पैसों की खरीद-फरोख्त के बिल दिखा सका और न ही स्रोत के बारे में स्पष्ट जवाब दे पाया।
रोहतक में है सुनार की दुकान
जांच में युवक की पहचान रोहतक के गांव मायना निवासी राहुल पुत्र सत्यपाल के रूप में हुई। वह रोहतक रेलवे रोड पर आभूषणों की दुकान चलाता है। पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली में सोना और चांदी खरीदने जा रहा था। लेकिन इतनी बड़ी रकम के लेन-देन का कोई लिखित प्रमाण न होने की वजह से मामला संदिग्ध पाया गया। पुलिस ने तुरंत 80 लाख रुपये जब्त कर लिए और पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी। एसएचओ सत्यप्रकाश ने बताया कि अब आगे की जांच और कार्रवाई आयकर विभाग ही करेगा। यह भी देखा जाएगा कि रकम वैध है या टैक्स चोरी से जुड़ी है।
रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई जा रही सतर्कता
रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी लगातार स्टेशनों व ट्रेनों में चेकिंग अभियान चला रही है। खासकर देश में चुनावी माहौल, त्योहारों और बड़े आयोजनों से पहले नकदी व अवैध लेन-देन रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को हमेशा पहचान पत्र और जरूरी दस्तावेज साथ रखने चाहिए।
