Bahadurgarh Murder: बहादुरगढ़ में गला दबाकर पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बहादुरगढ़ में पति ने की पत्नी की हत्या।
Bahadurgarh Murder Case: बहादुरगढ़ में एक महीला की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। हालांकि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
5 महीने पहले हुई थी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतका की पहचान अनुपम और आरोपी पति की पहचान अनुभव के तौर पर हुई है। दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों सराय गांव के पास ओमैक्स के फ्लैट्स में रहते हैं। दोनों की 5 महीने पहले ही शादी हुई थी।
दोनों के बीच होता झगड़ा
पुलिस जांच में सामने आया है कि अनुपम (महिला) अपने पति अनुभव के चरित्र पर शक करती थी। जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि आए दिन घरेलू कलेश के कारण दोनों अपने-अपने परिवारों से अलग रहते थे।
