गैस संकट: बहादुरगढ़ में पाइप लाइन से सीएनजी सप्लाई रुकी, ट्रकों में ढो रहे सिलेंडर

cng crisis bahadurgarh
X

बहादुरगढ़ में फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी डालता कर्मचारी।

हरियाणा के बहादुरगढ़ में सीएनजी का संकट गहराया हुआ है। पाइप लाइन से सीएनजी पंपों पर सप्लाई नहीं हो रही। किसी तरह कुछ ट्रक मंगवाकर केवल 15 प्रतिशत ही सप्लाई की जा रही है। जानें क्या है यह संकट।

सीएनजी संकट : हरियाणा के बहादुरगढ़ में पिछले 10 दिन से सीएनजी गैस का संकट गहराया हुआ है। इसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि ऑफलाइन माध्यम से सीएनजी उपलब्ध करवाकर कंपनी इस परेशानी को कम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अगले 10-15 दिनों तक यही स्थिति बने रहे की आशंका है।

क्यों पैदा हुआ यह संकट

यूपी के बागपत के मवीकलां में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के पास यमुना में गेल कंपनी की सीएनजी पाइपलाइन 16 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे दो स्थानों पर तेज धमाके के साथ फट गई थी। इससे यूपी, हरियाणा व दिल्ली के कुछ हिस्सों में गैस सप्लाई बाधित हो गई। गैस पाइप लाइन दुरुस्त करने की प्रक्रिया जारी है। कंपनी प्रवक्ता के अनुसार जल्द ही डेढ़ किलोमीटर लंबी नई गैस पाइप लाइन पुरानी लाइन के अंदर से ही डाली जाएगी।

दिल्ली में बढ़ा पंपों पर बोझ, लगी लाइनें

बीते दस दिनों से बहादुरगढ़ के सीएनजी पंपों पर पाइपलाइन के माध्यम से गैस नहीं मिल पा रही है। इसके फलस्वरूप दिल्ली के सीएनजी पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। बहादुरगढ़ में हर रोज करीब एक लाख किलोग्राम सीएनजी गैस की खपत होती है। लेकिन गेल इंडिया की पाइपलाइन में फाल्ट के चलते ऑनलाइन गैस आपूर्ति नहीं हो रही। ट्रकों के माध्यम से मांग के मुकाबले 15 फीसद ही आपूर्ति हो पा रही है।

ट्रकों से 15 प्रतिशत ही सप्लाई

जय जवान जय किसान फिलिंग स्टेशन के संचालक प्रदीप जून ने बताया कि वे सामान्यत: 9 हजार किलोग्राम सीएनजी प्रतिदिन बेचते थे। लेकिन ऑनलाइन आपूर्ति बंद होने के बाद ऑफलाइन ट्रकों के माध्यम से 1200 किलोग्राम गैस ही उपलब्ध हो पा रही है। उनके जैसे पंप केवल सीएनजी पर निर्भर हैं। इसीलिए वाहन चालकों के साथ उन्हें भी नुकसान हो रहा है। अभी सीएनजी गैस की आपूर्ति सही ढंग से होने में 10 से 15 दिन लग सकते हैं। तब तक सीएनजी गैस लेने के लिए वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story