झज्जर में बड़ा हादसा: दिल्ली के दंपति सहित तीन की मौत, पिता-पुत्र समेत 3 घायलों में एक गंभीर

झज्जर में हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए।
हरियाणा के झज्जर में शनिवार शाम झज्जर-कोसली मार्ग पर रईयां गांव के पास कार अनियंत्रत होकर सड़क किनारे खड़े सफेदे के पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दंपत्ति व पिता पुत्र समेत पांच लोगों के अलावा सड़क पर अमरूद की रेहड़ी के पास अपने पिता के साथ खेल रही दो साल की बच्ची समेत 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां दिल्ली निवासी दंपत्ति समेत तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल पिता-पुत्र को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। घायलों में बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में भेज दिया। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई। शवों का पोस्टमार्टम रविवार को होगा।

रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार दिल्ली के उत्तम नगर निवासी लालचंद अपनी पत्नी व तीन अन्य के साथ महेंद्रगढ़ के गांव झगड़ौली में अपने किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान झज्जर के रइया गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े सफेदे के पेड़ से टकरा गई। हादसे में दिल्ली निवासी लालचंद, उनकी पत्नी निर्मला देवी व सगन पुत्र बनवारी की मौत हो गई। जबकि पिता पुत्र अंकित व अमर सिंह घायल हो गए। बेटे अंकित की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के दौरान घटना स्थल के पास अमरूद की रेहड़ी लगा रहे पिता के पास खेल रही दो साल की बच्ची परी भी घायल हो गई।
रविवार को होगा शवों का पोस्टमार्टम
झज्जर सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि कोसली मार्ग पर रईयां गांव के पास हादसे की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। शवों को कब्जे में लेकर मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। तीन में से दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक रेफर किया गया है। शवों का पोस्टमार्टम रविवार को होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
