IPS सुसाइड मामला: महापंचायत का अल्टीमेटम, पत्नी से मिलने खुद गए राज्यपाल, पोस्टमार्टम नहीं

चंडीगढ़ में महापंचायत के बाद राज्यपाल से मिलने के भीड़ को रोकती पुलिस व भीड़ के बीच मौजूद दिवंगत आईपीएस की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार।
IPS सुसाइड मामला : हरियाणा के आईपीएस पूरण कुमार के सुसाइड के छह दिन बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-20 रविदास गुरुद्वारे में हुई महापंचायत ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें पद से हटाने की मांग करते हुए 48 घंटे का अल्टीमेट दिया। निर्धारित अवधि में मांग पूरी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। पूर्व सांसद राजकुमार सैनी द्वारा महर्षि वाल्मीकि को ब्राह्मण बताए जाने पर महापंचायत में हंगामा भी हुआ। महापंचायत के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने जाते समय भीड़ को पुलिस ने रोक दिया तथा राज्यपाल आईपीएस पूरन की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार से जाकर खुद मिले। दोनों के बीच करीब 22 मिनट तक बातचीत हुई। परिवार व सरकार के बीच सहमति नहीं बनने से छठे दिन रविवार को भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।
डीजीपी को हटाने की मांग
चंडीगढ़ के सेक्टर 20 स्थित रविदास गुरुद्वारे में हुई महापंचायत में वक्ताओं ने पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता दिखाते हुए हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें पद से हटाने की मांग की। महापंचायत ने इसके लिए सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया तथा निर्धारित समय में मांग पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। महापंचायत में हरियाणा व पंजाब बड़े नेताओं सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। दिवंगत आईपीएस की पत्नी अमनीत पी कुमार के साथ उनके आवास पर प्रदेश के दो सीनियर आईएएस अधिकारियों की मीटिंग भी हुई।
राज्यपाल से पहले पत्नी से मिलने पहुंचे एडीजीपी सीआईडी सौरभ कुमार
महापंचायत ने कार्यक्रम के अंत में हरियाणा के राज्यपाल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया। निर्णय के अनुसार भीड़ जब राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिए निकली तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद राज्यपाल अशीम घोष आईएसएस अमनीत पी कुमार से मिलने के लिए खुद उनके पास गए। दोनों के बीच करीब 22 मिनट तक बातचीत हुई। इससे पहले एडीजीपी सीआईडी सौरभ सिंह आईएएस अमनीत पी कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।
कृष्ण बेदी बोले, परिवार की मांग पर ऑन रोड किया एसपी
मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि परिवार के साथ बातचीत निरंतर जारी है। परिवार की मांग पर ही रोहतक के एसपी का ट्रांसफर कर उन्हें ऑनरोड किया हुआ है तथा अभी तक कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही बातचीत मामले का समाधान कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि मंत्री कृष्ण कुमारी बेदी व मंत्री कृष्ण लाल पवार ने शनिवार देर शाम दिवंगत आईपीएस पूरन कुमार के घर जाकर उनकी आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार से मुलाकात भी की थी।
राजकुमार सैनी के बयान पर महापंचायत में हंगामा
महापंचायत के दौरान अपने संबोधन में पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ब्राह्मण थे। उनके इस बयान के बाद महापंचायत में शामिल लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। महापंचायत में मौजूद लोगों ने किसी प्रकार स्थिति का संभालकर मामले को शांत किया। इसके बाद महापंचायत ने डीजीपी शत्रुजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें पद से हटाने की मांग करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।
शरारत करने के प्रयास में सरकार
आईपीएस सुसाइड मामले में गठित 31 मेंबरी समिति के सदस्य गुरमेल सिंह ने कहा कि परिवार ने हमारे सामने स्पष्ट कर दिया है कि नौकरी का लालच देकर उन्हें शांत नहीं करवा सकते। इस मामले में ठोस कार्रवाई से बचने के लिए सरकार सरारत करने का प्रयास कर रही है। पूरा समाज परिवार के साथ खड़ा है तथा मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ेगा। यदि सरकार ने कोई शरारत करने का प्रयास किया तो समाज उसके लिए भी तैयार हैं। पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। यह लड़ाई अब एक परिवार नहीं, बल्कि समाज की बन चुकी है। सुसाइड की फोटो सामने आई
कब क्या हुआ, मामले को ऐसे समझें
सात अक्टूबर : आईजी पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपनी कोठी में खुद को गोली मारकर सुसाइड किया।
आठ अक्टूबर : आईजी की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार जापान दौरे बीच में छोड़कर वापस लौटी और पोस्टमार्टम करवाने से इंकार करते हुए पुलिस को शिकायत दी।
नौ अक्टूबर : सेक्टर 11 थाने चंडीगढ़ में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक एसपी नरेंद्र बिजानिया समेत 15 पर एफआईआर दर्ज हुई।
10 अक्टूबर : चंडीगढ़ पुलिस ने आईजी पुष्पेंद्र सिंह की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी।
11 अक्टूबर : रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया को हटाया। कांग्रेस ने प्रदेश में प्रदर्शन किया। मंत्री कृष्ण बेदी व कृष्ण पंवार ने आईएएस अमनीत पी कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की।
12 अक्टूबर : चंडीगढ़ के सेक्टर 20 के रविदास गुरुद्वारे में महापंचायत हुई। महापंचायत ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया। राजकुमार सैनी के बयान पर महापंचायत में हंगामा हुआ। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने से रोका और राज्यपाल खुद आईपीएस अमनीत से मिलने पहुंचे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
