INLD Sewak App: इनेलो सीएम विंडो की तरह सेवक ऐप बनाकर सुलझाएगी लोगों की समस्याएं

इनेलो की प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान सेवक ऐप की जानकारी देते हुए।
INLD Sewak App : पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती 25 सितंबर को रोहतक में इंडियन नेशनल लोकदल INLD एक नई पहल करेगा। प्रदेश के लोगों की समस्याओं को सही मंच पर उठाने व उनका समाधान करवाने के लिए इनेलो की ओर से एक ऐप लॉन्च किया जाएगा। ऐप का नाम होगा सेवक। राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने प्रेसवार्ता में इस मोबाइल ऐप को भी डिस्पले किया। यह ऐप अधिकारिक तौर पर 25 सितंबर को जारी होगा।
इस तरह ऐप से समस्याएं होंगी दूर
अभय चौटाला ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से लोग सीधा उनसे जुड़े सकेंगे। इस ऐप पर लोग अपनी समस्याओं के बारे में बताएंगे और हम उस व्यक्ति की समस्या का समाधान करवाएंगे। इस सेवक ऐप से लोगों की शिकायतें मेरे और मेरी टीम की पास आएंगी और फिर हम इसे सरकार के पास भेजेंगे। हर 15 दिन में जो शिकायतें आएंगी उनको मीडिया में भी उजागर किया जाएगा। बीजेपी सरकार ने सीएम विंडो बनाई जो सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए बनाई थी। इससे किसी को न्याय नहीं मिला लेकिन हम लोगों को न्याय दिलाएंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
रोहतक में 25 को होगी सम्मान दिवस रैली
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि 25 सितंबर को चौ. देवीलाल का जन्मदिवस है और इस उपलक्ष में रोहतक में सम्मान दिवस रैली की आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग इस एक साल में भाजपा शासन से ऊब चुके हैं। खासकर युवा वर्ग बेरोजगारी और बीजेपी सरकार के गलत फैसलों से बेहद परेशान और मायूस है। वहीं मुख्य विपक्ष पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
किसानों को 50 हजार रुपये मिलना चाहिए मुआवजा
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे रही है, जबकि हरियाणा सरकार 15 हजार दे रही है जो ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है। मुआवजा कम से कम 50 हजार रुपये प्रति एकड़ होना चाहिए। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर पूछे गए सवाल पर कहा कि वे उनसे मिले थे और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा था लेकिन कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई। जीएसटी कम करने के सवाल का जवाब देते हुए अभय चौटाला ने कहा कि जो पहले लूटा था वो पैसा वापिस कर दें? बीजेपी के नेता जीएसटी घटाने पर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। अधिक जीएसटी दर लगाई भी तो बीजेपी ने थी।
असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर सवाल
चौटाला ने कह कि पिछले दिनों असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट निकली। एचपीएससी ने हरियाणा और मेवात को अलग-अलग लिखा। जिन्होंने हरियाणा लिखा उनकी जॉइनिंग हो गईं। जिन्होंने मेवात लिखा उनकी सिलेक्शन ही नहीं की गई।
अभय चौटाला ने जेजेपी पर उठाए सवाल
अभय चौटाला ने कहा कि युवाओं ने दो महत्वपूर्ण बातें उन्हें बताईं। पहली यह कि जजपा के साथ-साथ कांग्रेस ने भी उनके साथ धोखा किया है। 2019 में भाजपा 40 पर आ गई थी। 10 लोग जो चौधरी देवीलाल का नाम लेकर जीतकर आए, लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने धोखा किया और भाजपा के साथ सरकार में मिल गए और बड़े-बड़े घोटाले किए। इस बार उनको तो लोगों ने पूरी तरह से खत्म कर दिया। उन सबकी जमानत जब्त हुई।
हुड्डा ने भाजपा से मिलीभगत कर कांग्रेस को हरवाया
अभय चौटाला ने कहा कि दूसरी बात लोगों ने बताई कि इस बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उसके बेटे ने भाजपा का साथ देकर उनके साथ धोखा किया। भाजपा ने हुड्डा पर ईडी की रेड करवाई। ईडी ने पर्चा दर्ज किया लेकिन भूपेंद्र हुड्डा को गिरफ्तार नहीं किया। गिरफ्तार न करने की एवज में हुड्डा को भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दी जाए। इन 30 में से 16 कांग्रेसी विधायक हार गए और बीजेपी के जीत गए। कांग्रेस में कई जीतने वाले दावेदार थे लेकिन उनकी टिकट काटी गई और कमजोर लोगों को टिकट दी गई। उन्होंने बाकायदा नाम गिनाते हुए कहा कि अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा, बवानीखेड़ा से रामकिशन फौजी, बल्लभगढ़ से शारदा राठौर की टिकट काटकर ऐसे लोगों को टिकट दी गई जिनको लोग जानते भी नहीं थे। उचाना में हुड्डा ने जानबूझकर उनके नजदीकी कांग्रेस के ही तीन लोगों को आजाद चुनाव लड़वाया और बृजेंद्र सिंह को हरवाया। राई से बीजेपी की उम्मीदवार कृष्णा गहलोत तो खुलकर कहती थी कि हुड्डा बाबू बेटा उसके खिलाफ वोट नहीं मांग सकते।
