NCR में बनेगा भारत का सबसे पहला डिज्नीलैंड!: 500 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

500 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
X
India's First Disneyland in NCR: एनसीआर में भारत का सबसे पहला डिज्नीलैंड बनाने की तैयारी चल रही है। ये डिज्नीलैंड 500 एकड़ में बनाया जाएगा। इसके बनने से एनसीआर में टूरिज्म बढ़ने की उम्मीद है।

Disney Land: एनसीआर में भारत का सबसे पहला डिज्नीलैंड बनाए जाने की योजना है। इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बात की है। जल्द पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि ये डिज्नीलैंड 500 एकड़ में बनेगा। इसके लिए दो से तीन जगहों पर जमीन देखी जा चुकी है। बातचीत के बाद इनमें से एक जगह को फाइनल किया जाएगा।

30 मई को रोहतक में होगा भगवान परशुराम जयंती समारोह

बता दें कि हरियाणा के विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शुक्रवार को यमुनानगर पहुंचे और उन्होंने 30 मई को रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती समारोह के लिए लोगों को न्योता दिया। इस दौरान उन्होंने डिज्नीलैंड बनाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टूरिज्म विकास और सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

टूरिस्ट कॉम्पलेक्स को पीपीपी मोड पर चलाने की तैयारी

उन्होंने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जो जरूरी कदम होंगे, उठाए जाएंगे। हरियाणा के पांच टूरिस्ट कॉम्पलेक्स को पीपीपी मोड पर चलाने के लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि जब से हरियाणा के टूरिज्म परिसर में ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम शुरू हुई है, तब से टूरिज्म में काफी सुधार आया है।

जेल में सुधार के लिए किए जा रहे काम

पर्यटन और जेल मंत्री अरविंद शर्मा ने बताया कि जेल में रेगुलर बेसिस पर योग शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है। सप्ताह में एक बार भागवत गीता संदेश दिया जाएगा। इसके अलावा कैदियों की सुविधा और दिमागी स्थिति को सही रखने के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story