IMA व सरकार में समझौता: आयुष्मान योजना में 19 दिन बाद निजी अस्पतालों ने इलाज किया शुरू

जींद के नागरिक अस्पताल की लैब में जांच रिपोर्ट लेने के लिए लगी लाइन।
IMA व सरकार में समझौता : हरियाणा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 500 करोड़ रुपये बकाया होने पर इलाज रोक दिया था। प्रदेश में निजी अस्पताल 7 अगस्त से इस योजना के तहत मरीज दाखिल नहीं कर रहे थे। ऐसे में बढ़ते दबाव के चलते सोमवार को सरकार के साथ हुई वार्ता में आईएमए को मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया। इस पर मंगलवार से आईएमए ने निजी अस्पतालों में फिर से इलाज शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलता है।
आयुष्मान कार्डधारक काट रहे थे चक्कर
निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज न मिलने की वजह से आयुष्मान कार्डधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यह कार्डधारक कभी नागरिक अस्पताल तो कभी निजी अस्पतालों के चक्कर काट रहे थे लेकिन नागरिक अस्पताल में लंबी प्रक्रिया व निजी अस्पतालों में ऑपरेशन का मोटा खर्च इनके बस से बाहर था। ऐसे में ये लोग आईएमए के निर्णय को वापस लेने का इंतजार कर रहे थे। अब उन्होंने राहत की सांस ली है।
निजी अस्पतालों का 15 दिनों में होगा भुगतान
आईएमए प्रधान डॉ. अनिल जैन व पूर्व प्रधान डॉ. सुशील मंगला ने बताया कि सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आयुष्मान कार्ड से संबंधित जो रनिंग में बकाया है, उसका भुगतान आगामी 15 दिनों तक कर दिया जाएगा। इसके अलावा पैनल अस्पतालों की जो भी समस्याएं पेमेंट को लेकर हैं, जल्द से जल्द उसको दूर किया जाएगा। वहीं प्रतिमाह आईएमए व सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बैठक करने का भी निर्णय लिया गया है ताकि समस्याओं को समय-समय पर अवगत करवा दिया जाएगा। इसके अलावा पैनल अस्पतालों का एक माह में भुगतान किए जाने का भी आश्वासन दिया गया है। डॉ. सुशील मंगला ने बताया कि भुगतान समय पर नहीं मिल पाने के चलते निजी अस्पतालों पर भी आर्थिक संकट आ गया है। अब सरकार व स्वास्थ्य अधिकारियों ने आईएमए प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर आश्वासन दिया है कि जल्द ही भुगतान प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। जिस पर आमजन के हित को देखते हुए आईएमए ने मंगलवार से आयुष्मान कार्डधारकों के ऑपरेशन करने शुरू कर दिए हैं।
अब निजी अस्पतालों में भी करवा सकेंगे ऑपरेशन : सीएमओ
जींद के नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉ. सुमन कोहली ने बताया कि निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान के पात्र लोगों के ऑपरेशन न किए जाने के बारे में उच्च अधिकारियों को पहले ही अवगत करवा दिया गया था। सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान व चिरायु कार्ड धारकों के ऑपरेशन लगातार किए जा रहे हैं। मंगलवार से अब आयुष पैनल के अस्पतालों में भी ऑपरेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में कार्डधारक पहले की तरह ही आयुष्मान पैनल अस्पतालों में ऑपरेशन करवा सकते हैं।
