IITian ने की खुदकुशी: 35 लाख सैलरी वाले इंजीनियर ने गुरुग्राम में दी जान, 39 दिन पहले थी सगाई

गुरुग्राम में आईआईटी पास इंजीनियर मोहित ने फंंदा लगाकर दी जान।
IIT इंजीनियर ने की खुदकुशी : हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को एक युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। मूल रूप से रेवाड़ी के जाटौली का रहने वाला 26 वर्षीय मोहित एक एमएनसी में 35 लाख के पैकेज पर था। उसकी 26 जून को ही सगाई हुई थी।
मंगेतर इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत
पुलिस के अनुसार रेवाड़ी के गांव जाटौली निवासी 26 वर्षीय मोहित चौहान सेक्टर 17A स्थित किराए के मकान में मृत अवस्था में मिला। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मोहित एक मल्टीनेशनल कंपनी एलन डिजिटल में कार्यरत था और उसे सालाना 35 लाख रुपये का पैकेज मिल रहा था। वह 2017 में IIT इंदौर से कंप्यूटर साइंस में पासआउट हुआ था और उसने 47वीं रैंक हासिल की थी। हाल ही में 26 जून को उसकी सगाई हुई थी। उसकी मंगेतर इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत है।
कमरे में नहीं थी कोई हलचल, बुलाई पुलिस
मोहित अपने किराए के फ्लैट में अकेला रहता था। मंगलवार दोपहर जब उसके कमरे से कोई आवाज या गतिविधि नहीं हुई तो मकान मालिक को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो मोहित का शव पंखे से चादर के सहारे लटका मिला।
कमरे से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
सेक्टर 17-18 थाना प्रभारी सज्जन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पोस्टमार्टम और मोबाइल डेटा के आधार पर जांच जारी है। सोमवार को मोहित की अपने भाई से फोन पर बात हुई थी, उसके बाद संपर्क नहीं हुआ। पुलिस आत्महत्या के पीछे की संभावित वजहों की जांच कर रही है, जिसमें मानसिक तनाव, पेशेवर दबाव या निजी कारणों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल मामले को लेकर कई सवाल अनुत्तरित हैं।
