Online transfer policy: बिजली निगम में पहली बार ग्रुप ए के ऑनलाइन ट्रांसफर, ग्रुप बी व सी के भी होंगे

anil vij bijli nigam online transfer
X

हरियाणा विद्युत बिजली निगम में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी शुरू हुई। 

हरियाणा में बिजली निगम की HVPNL यूनिट में ग्रुप ए अधिकारियों के ऑनलाइन ट्रांसफर शुरू हो गए हैं। अब इसके बाद ग्रुप बी व सी के भी ऑनलाइन ट्रांसफर होंगे और वो भी पूरे बिजली निगम में।

Online transfer policy : हरियाणा सरकार ने बिजली निगम में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी 2025 के तहत हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड HVPNL ने ग्रुप-ए कैटेगरी के कार्यकारी अभियंताओं के तबादले ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पूरे कर लिए हैं। इस प्रणाली के जरिए कुल 18 अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है और सभी ने अपनी पसंद के अनुसार नए कार्यस्थलों पर ज्वाइन भी कर लिया है।

HVPNL बना राज्य का पहला निगम

अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में HVPNL पहला निगम है, जिसने ग्रुप-ए स्तर पर पूर्ण रूप से ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम लागू किया है। यह कदम राज्य में प्रशासनिक सुधारों की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। मंत्री ने कहा कि पहले तबादले में देरी, अपारदर्शिता और शिकायतें आम बात थीं, लेकिन अब यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होने से अधिकारियों का भरोसा बढ़ा है।

अधिकारियों की पसंद का सम्मान

ऊर्जा मंत्री के अनुसार, इस नई नीति का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अधिकारियों को उनके पसंद के स्टेशन आवंटित किए गए हैं। इससे न केवल उन्हें काम करने में सुविधा मिलेगी बल्कि वे अधिक संतोष और उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा पाएंगे। विज ने कहा कि यह नीति कर्मचारियों के वर्क-लाइफ बैलेंस को भी मजबूत करेगी क्योंकि उन्हें अब घर के नजदीक कार्यस्थल चुनने का अवसर मिलेगा।

ग्रुप-बी और ग्रुप-सी तक पहुंचेगा लाभ

मंत्री ने आगे बताया कि फिलहाल यह व्यवस्था केवल ग्रुप-ए अधिकारियों तक सीमित है, लेकिन आने वाले समय में इसे ग्रुप-बी और ग्रुप-सी कर्मचारियों पर भी लागू किया जाएगा। इसका मकसद है कि विभाग के हर वर्ग के कर्मचारी इस नीति से लाभान्वित हो सकें। विज ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी के पास अतिरिक्त चार्ज है तो उसे रिक्त पद की श्रेणी में गिना जाएगा और ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किया जाएगा।

जल्द ही सभी बिजली निगमों में लागू होगी नीति

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि HVPNL में सफलता के बाद अब इस प्रणाली को राज्य के अन्य बिजली निगमों में भी लागू करने की तैयारी है। इनमें उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम UHBVN, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम DHBVN और हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड HPGCL शामिल हैं। विज ने कहा कि इन इकाइयों में भी ऑनलाइन ट्रांसफर लागू होने से कर्मचारियों को मनचाहे स्थानों पर कार्य करने का अवसर मिलेगा।

पारदर्शिता और सुविधा की दिशा में पहल

विशेषज्ञों का मानना है कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी से विभाग में भ्रष्टाचार और पक्षपात की संभावनाएं खत्म होंगी। साथ ही यह प्रणाली तबादले की प्रक्रिया को तेज, सरल और जवाबदेह बनाएगी। पहले जहां कर्मचारियों को बार-बार चक्कर काटने पड़ते थे, अब वे घर बैठे डिजिटल माध्यम से अपनी पसंद का स्थान चुन पाएंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story