HTET 2025: महिलाओं और दिव्यांगों को दी गई विशेष छूट, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

htet 2025
X

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में एचटेट को लेकर मीटिंग करते अधिकारी।

हरियाणा में HTET 2025 का आयोजन 30 व 31 जुलाई को होगा। इसके लिए महिलाओं व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष छूट दी गई है। जानें क्या हैं तैयारियां।

HTET 2025 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा को नकल रहित और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए। परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित होगी, जिसमें कुल 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 673 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड और जिला प्रशासन के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर लें। इसके लिए उम्मीदवार को अपनी पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर के साथ पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

महिला और दिव्यांगजनों के लिए विशेष निर्देश

परीक्षा में भाग ले रही महिला अभ्यर्थियों को धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं का ध्यान रखते हुए केवल बिंदी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनने की अनुमति दी गई है। वहीं, सिख अभ्यर्थियों को उनके धार्मिक प्रतीकों के साथ परीक्षा में शामिल होने की छूट दी गई है। नेत्रहीन और विकलांग अभ्यर्थियों को विशेष छूट देते हुए प्रति घंटे 20 मिनट के हिसाब से कुल 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

कंट्रोल रूम से लाइव निगरानी, उड़नदस्तों की तैनाती

बोर्ड मुख्यालय में एक हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जहां से सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। परीक्षा के दौरान नकल या अनुचित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगभग 220 विशेष उड़नदस्तों की तैनाती की गई है। ये उड़नदस्ते परीक्षा के हर चरण पर निगरानी रखेंगे और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेंगे। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक समस्या की सूचना देने के लिए बोर्ड ने नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। हेल्पलाइन नंबर – 01664-254302, 254304, 254601, 254604 और वॉट्सएप नंबर – 8816840349 पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।

पहचान पत्र अनिवार्य

बोर्ड ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा केंद्र में अपने पहचान पत्र साथ लेकर आएं। बिना पहचान पत्र के किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। बोर्ड अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि इस बार HTET परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ सफलतापूर्वक संपन्न होगी और योग्य उम्मीदवारों को निष्पक्ष प्रक्रिया के जरिए चयन का अवसर मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story