HSVP घोटाला: फर्जी जमीन मुआवजा दिखा 85 खातों में ट्रांसफर किए थे 69 करोड़ रुपये, 7 गिरफ्तार

haryana crime news
X

हरियाणा में एचएसवीपी में हुए 69 करोड़ के घोटाले में 7 आरोपी हुए गिरफ्तार। 

हरियाणा के पंचकूला में HSVP में हुए 69 करोड़ रुपये के घोटाले में जांच टीम ने 7 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके बैंक खातों में भी फर्जी मुआवजा दिखाकर करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए थे।

HSVP घोटाला : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) में हुए 69 करोड़ रुपये के घोटाले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी तत्कालीन सीनियर अकाउंटेंट द्वारा फर्जी जमीन अधिग्रहण दिखाकर 85 बैंक खातों में करीब 68.71 करोड़ की अवैध ट्रांसफर की गई राशि को मुआवजे के तौर पर दर्शाया गया। जबकि जिन खाताधारकों को यह रकम दी गई, उनकी कोई जमीन HSVP द्वारा अधिगृहित नहीं की गई थी। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SVB), पंचकूला की टीम ने इस घोटाले में 7 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी निजी व्यक्ति हैं, जिनके बैंक खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर हुए थे।

एनसीआर के खातों में ट्रांसफर की रकम

1. नवीन पुत्र हेमचन्द्र, निवासी शेखपुरा (गन्नौर, सोनीपत)

2. रामकेश पुत्र झब्बर सिंह, निवासी सभापुर, थाना सोनिया विहार, दिल्ली

3. सुरेन्द्र कुमार पुत्र रमेश चन्द्र, निवासी एसबीआई बैंक के पास, सभापुर, दिल्ली

4. हरकेश शर्मा पुत्र जुगती राम, निवासी ककरोई, सोनीपत

5. भारत कुमार पुत्र किरणपाल, निवासी रसूलपुर, मुज़फ्फरनगर (फिलहाल अंकुर विहार, गाज़ियाबाद)

6. हरीश कुमार पुत्र मिश्रीलाल, निवासी नीति पब्लिक स्कूल के पास, सभापुर, दिल्ली

7. नरेश पुत्र कालूराम, निवासी ब्राह्मण मोहल्ला, सभापुर, दिल्ली

हर आरोपी के खाते में डाले लाखों रुपये

जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को मुआवजा वितरण दिखाया गया, जबकि इनकी कोई जमीन एचएसवीपी ने अधिगृहित ही नहीं की थी। जांच में नवीन के खाते में 38.62 लाख, रामकेश और सुरेन्द्र कुमार के प्रत्येक के खाते में 42.40 लाख, हरकेश शर्मा के खाते में 1.52 करोड़, भारत, हरीश और नरेश के प्रत्येक के खाते में 41.43 लाख रुपये ट्रांसफर हुए।

2015 में शुरू हुआ था खेल

मामले में पहले से गिरफ्तार मुख्य आरोपी तत्कालीन सीनियर अकाउंट ऑफिसर (HSVP, पंचकूला) सुनील बंसल द्वारा बिना उच्च अधिकारियों की अनुमति के 30 मई 2015 को पंजाब नेशनल बैंक, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में एक नया बैंक खाता (नं. 1183002100026639) खोला गया था। इसके बाद बंसल ने PNB के बैंक अधिकारी कुलबीर सिंह और अन्य कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर HSVP के दो खातों से क्रमशः 46 करोड़ और 22.71 करोड़ यानी कुल 68.71 करोड़ इस फर्जी खाते में जनवरी 2018 से सितंबर 2018 के बीच ट्रांसफर किए। इस राशि को आगे चलकर 85 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया और सभी को जमीनी मुआवजे के नाम पर भुगतान दिखाया गया।

रिटायरमेंट से एक दिन पहले बंद कर दिया था खाता

विशेष बात यह रही कि आरोपी सुनील बंसल ने यह खाता अपनी सेवानिवृत्ति से ठीक एक दिन पहले 27 फरवरी 2019 को बंद करवा दिया ताकि साक्ष्य न मिल सकें। इस घोटाले में पहले ही कई अन्य आरोपी विजय कुमार, मनोज कुमार सिंगला, सुनील गर्ग, यश बिंदल (निजी व्यक्ति) और बैंक अधिकारी कुलबीर सिंह गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस पूरे घोटाले को लेकर थाना सेक्टर-7, पंचकूला में एफआईआर 7 मार्च 2023 को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत दर्ज की गई थी। ब्यूरो का कहना है कि मामले की तफ्तीश अभी जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story