हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल: 49 HPS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों में नए DSP और ACP की नियुक्ति

हरियाणा सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 49 HPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में कई जिलों में नए DSP और ACP की नियुक्तियां की गई हैं।

हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल : हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात हरियाणा पुलिस सेवा (HPS) के 49 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस सूची में कई नाम चौंकाने वाले हैं, जिनमें भिवानी के डीएसपी जय भगवान का तबादला खासतौर पर चर्चा में है। जय भगवान को करनाल के मधुबन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है। वे उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने हिसार की एक यूनिवर्सिटी में पंजाबी गायक गुरदास मान के कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनकर मंच पर डांस किया था।

यहां तैनात किए गए नए ACP

सरकार की तबादला सूची में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, झज्जर और सोनीपत जैसे प्रमुख जिलों में नए एसीपी (ACP) भी तैनात किए गए हैं। गुरुग्राम में तीन, फरीदाबाद में दो, पंचकूला व सोनीपत में दो-दो और झज्जर में तीन नए एसीपी नियुक्त किए गए हैं। इससे पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा लाने की कोशिश की गई है।

खुफिया विभाग में लगाए दो नए DSP

इसके अलावा करनाल के मधुबन में छह DSP बदले गए हैं, जहां पुलिस प्रशिक्षण की दृष्टि से यह क्षेत्र अहम माना जाता है। खुफिया विभाग में भी दो DSP की नई नियुक्ति की गई है, जो राज्य की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी करेंगे।

आत्मा राम को पानीपत व राज सिंह को सिरसा भेजा

पानीपत, सिरसा, पलवल, रेवाड़ी, हांसी, चरखी दादरी जैसे जिलों में भी नए DSP की तैनाती की गई है। आत्मा राम को पानीपत, राज सिंह को सिरसा, विनोद शंकर को हांसी, और रमेश कुमार अरोड़ा को चरखी दादरी का नया DSP बनाया गया है। ये सभी बदलाव प्रदेश में पुलिस प्रशासन को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माने जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story