हरियाणा में होमस्टे से रोजगार के नए अवसर: पर्यटकों को अपने घर में ठहराकर पैसे कमाने की ट्रेनिंग देगी सरकार

पर्यटकों को अपने घर में ठहराकर पैसे कमाने की ट्रेनिंग देगी सरकार
X

प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा में अब युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने के लिए सरकार ने पहल की है। प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को स्थानीय निवासियों के घरों में ही ठहराने व सेवा के लिए अब युवाओं को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी।

Haryana homestay scheme : हरियाणा सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार देने और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। अब युवाओं को अपने घरों में होम-स्टे चलाने की निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें। इस योजना का उद्देश्य पर्यटन के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करना है। इस योजना के तहत 15 से 29 वर्ष की उम्र के युवाओं को होम-स्टे संचालन के विभिन्न पहलुओं की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें गेस्ट हैंडलिंग, हाउसकीपिंग, स्थानीय संस्कृति की प्रस्तुति, स्वच्छता मानक और ग्राहक सेवा जैसे विषय शामिल हैं। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निःशुल्क होगा ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवा भी इसका लाभ उठा सकें।

पहले चार जिले में था प्रोजेक्ट, अब पूरे प्रदेश के युवा होंगे शामिल

शुरुआती तौर पर यह योजना केवल पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद और कुरुक्षेत्र में लागू की गई थी, लेकिन इसकी सफलता और युवाओं की बढ़ती रुचि को देखते हुए अब इसे पूरे हरियाणा में लागू किया जा रहा है। सरकार चाहती है कि हर जिले के युवा इस योजना से लाभान्वित हों और अपने क्षेत्र की संस्कृति को देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों तक पहुंचा सकें।

छह जून तक आवेदन का मौका, ऑनलाइन करना होगा पंजीकरण

इस योजना के तहत ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून 2025 रखी गई है। आवेदन प्रक्रिया को सरल और यूजर फ्रेंडली बनाया गया है ताकि किसी भी युवा को तकनीकी अड़चन का सामना न करना पड़े। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद युवाओं को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, जिससे वे भविष्य में किसी भी टूरिज्म प्लेटफॉर्म या खुद की सर्विस के साथ पंजीकरण कर सकें।

हिमाचल की होम-स्टे नीति से मिल रही प्रेरणा

हरियाणा सरकार इस योजना को लागू करते समय पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश की होम-स्टे नीति से प्रेरणा ले रही है। हिमाचल में होम-स्टे ने न केवल पर्यटन को बढ़ावा दिया, बल्कि हजारों परिवारों के लिए आय का एक स्थायी स्रोत भी बना। वहां होम-स्टे को तीन श्रेणियों सिल्वर, गोल्डन और डायमंड में वर्गीकृत किया गया है। सिल्वर श्रेणी के होम-स्टे, जिनमें प्रति कमरा किराया 1000 रुपये या उससे कम होता है, उन्हें टैक्स में छूट दी गई है। जबकि गोल्डन श्रेणी में 1000 से 7500 पर 12% और डायमंड श्रेणी में 7500 रुपये से अधिक पर 18% GST लागू किया गया है। इसके अतिरिक्त बिजली और पानी की दरें भी श्रेणी के अनुसार तय की गई हैं।

हरियाणा में बढ़ेगा लोकल टूरिज्म

हरियाणा सरकार का मानना है कि यदि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में होम-स्टे का ढांचा विकसित होता है तो इससे न केवल पर्यटकों को सस्ता और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध ठहराव मिलेगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नया आयाम मिलेगा। यह योजना खासकर उन युवाओं के लिए अवसर लेकर आई है, जो कम लागत में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और पर्यटन उद्योग से जुड़कर हरियाणा की पारंपरिक संस्कृति को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story