हिसार में बीच सड़क गाड़ी पार्क कर दिखाई धौंस: खुद को CM के OSD का रिश्तेदार बताया, 6 हजार का काटा चालान

hisar
X

 लोगों को धमकाता कार चालक व नागोरी गेट पर सड़क पर पार्क की गई गाड़ी।

कार चालक पकौड़े खरीदने के लिए बीच सड़क पार्क की गाड़ी, टोकने पर पुलिस पर जमाई धौंस, अपना रिश्तेदार बताने पर भड़के पंकज नैन ने एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश।

हरियाणा में हिसार के नागोरी गेट पर बीच सड़क गाड़ी पार्क कर पकौड़े खरीदना और खुद को मुख्यमंत्री नायब सिंह के ओएसडी आईपीएस पंकज नैन का ओएसडी बताकर पुलिस को धौंस दिखाना कार चालक को भारी पड़ गया है। पुलिस ने गाड़ी चालक का 6 हजार रुपये का चालान कर दिया। जब बात आईपीएस तक पहुंची तो उन्होंने न केवल किसी ऐसे व्यक्ति का अपना रिश्तेदार होने से इंकार किया, बल्कि हिसार पुलिस को नियमानुसार गाड़ी का चालान करने व पुलिस पर धौंस जमाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर सकती है।

यह बोले आईपीएस पंकज नैन

सीएम नायब सिंह सैनी के ओएसडी पंकज नैन ने कहा कि ऐसा एक वीडियो मेरे पास आया था। जिसमें एक व्यक्ति मेरा नाम ले रहा था। मेरा ऐसा कोई रिश्तेदार नहीं है और न ही मेरे रिश्तेदार इस तरह के हैं, जो ऐसा बोलेंगे। मैने हिसार एसपी को फोन कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है।

यह था मामला

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को एक व्यक्ति कार लेकर नगोरी गेट पहुंचा तथा रोड के बीच में कार को पार्क कर पकौड़े लेने के लिए चला गया। बीच सड़क पर कार पार्क करने से सड़क पर जाम लगा तो आपस में कहासुनी हुई तो लोगों ने वीडिया बनाना शुरू कर दिया। कार का वीडियो बनता देखा कार चालक मौके पर पहुंचा और लोगों को वीडियो बनाने से रोकने लगा। इस दौरान उन्होंने खुद को सीएम के ओएसडी को रिश्तेदार बताकर वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की चेतावनी दी। लोगों ने यह वीडिया आईपीएस पंकज नैन को भेजी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को आरोपी के खिलाफ निमयानुसार कार्रवाई के आदेश दे दिए।

रिटायर्ड अफसर के नाम रजिस्टर्ड कार

मुख्यमंत्री के ओएसडी से हरीझंडी मिलने के बाद पुलिस ने कार की डिटेल निकाली तो जींद के शमशेर संधु के नाम रजिस्टर्ड मिली। बताया जाता है कि कार मालिक एक रिटायर्ड अफसर है। जब कार हिसार के नागोरी गेट पर पार्क की गई थी तब कुचराना का बिल्लू उसे चला रहा था। पुलिस ने 6 हजार रुपए का चालान काटा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज भी कर सकती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story