हिसार HAU में गर्माया माहौल: टॉप 10 विद्यार्थियों का कुलपति से पुरस्कार लेने से इनकार

HAU Hisar
X

एचएयू में आयोजित कार्यक्रम के दो अलग अलग दृश्य।

JRF व SRF परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 छात्रों ने ICAR के प्रतिभा सम्मान समारोह में वीसी के हाथों से पुरस्कार लेने से इनकार करने से HAU में माहौल फिर गर्मा गया।

हरियाणा में हिसार के चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एक बार फिर उस समय माहौल गर्मा गया प्रतिभा सम्मान समारोह में आए जेआरएफ व एसआएफ के टॉप 10 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज के हाथों से पुरस्कार लेने से इंकार करते हुए कहा कि उन्हें यह उपलब्धि अपने किसान भाईयों व परिवारों के समर्पण व उनके संघर्ष व दिन रात की मेहनत से मिली है। ऐसे में वह उस कुलपति के हाथों से यह पुरस्कार नहीं ले सकते, जिनके हाथ छात्रों के खून से रंगें हो और छात्रों के खिलाफ हिंसा और दवाब की घटनाओं में शामिल रहे हों। छात्रों के इनकार से कार्यक्रम में एकाएक सन्नाटा छा गया तथा आयोजक एक दूसरे का मुंह ताकते रह गए। देशभर में एमएससी व पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में टॉप रैंक प्राप्त करना एक बड़ी उपल्धि होती है।

आईसीएआर का कार्यक्रम

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने अपने प्रतिभा सम्मान समारोह में एचएयू के कुलपति कुलपति डॉ. बीआर कांबोज के साथ डॉ. केडी शर्मा व डॉ. एसके पहूजा मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे थे। आयोजकों ने जब कार्यक्रम में पहुंचे जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) और सीनियर रिसर्च फैलोशिप (SRF) परीक्षा में टॉप स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर बुलाया तो उन्होंने कार्यक्रम के मुख्यातिथि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बीआर कांबोज से पुरस्कार लेने से इंकार कर दिया। छात्रों के इनकार को एचएयू में पिछले दिनों फीस वृद्धि व स्कॉलरशिप को लेकर एचएयू प्रशासन व विद्यार्थियों के बीच हुए टकराव से जोड़कर देखा जा रहा है। एचएयू में लंबे समय चले आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों ने वीसी को हटाने की मांग की थी। जिसे सरकार ने मानने से इनकार कर दिया था। छात्रों का आरोप था कि विश्वविद्यालय परिसर में पिछले कुछ समय से डर, दबाव, जातिगत भेदभाव और गुटबाज का वातावरण बन चुका है। जिन शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान और शिक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, वहां कुछ शिक्षाकर्मी कुलपति की छत्रछाया में राजनीतिक, जातिगत गतिविधियों को बढ़ाने में अपना समय गंवा रहे हैं।

विवि के वातावरण को बेहतर बनाने के प्रयास

कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने कहा कि विद्यार्थी मेहनत, अनुशासन व समर्पण से ही लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। एचएयू की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र देशभर में खास पहचान है। विवि के विद्यार्थी निरंतर प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किए जा रहे हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story