यूट्यूबर ज्योति का बांग्लादेश कनेक्शन: ढाका यूनिवर्सिटी के पास बनाए थे वीडियो, तख्तापलट में ISI की भूमिका की जांच

ढाका यूनिवर्सिटी के पास बनाए थे वीडियो, तख्तापलट में ISI की भूमिका की जांच
X
खबर है कि ज्योति पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के कहने पर ही बांग्लादेश गई थी और लगातार उसके संपर्क में थी। चौंकाने वाली बात यह है कि ज्योति ने ढाका यूनिवर्सिटी के पास वीडियो बनाए थे, वही यूनिवर्सिटी जिसके छात्रों ने हाल ही में शेख हसीना का तख्तापलट किया था।

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बांग्लादेश टूर को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने अपनी पड़ताल तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, ज्योति पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के कहने पर ही बांग्लादेश गई थी और इस दौरान वह लगातार दानिश के संपर्क में थी। यह मामला अब कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है, खासकर तब जब ज्योति ने ढाका यूनिवर्सिटी के आसपास के वीडियो बनाए, वही यूनिवर्सिटी जिसके छात्रों ने हाल ही में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट किया था।

केंद्रीय एजेंसियां अब ज्योति से यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बांग्लादेश के तख्तापलट में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की क्या भूमिका थी। क्या ज्योति को इस बारे में कोई जानकारी है या दानिश ने उसे कोई ऐसी बात बताई थी जो इस पूरे प्रकरण से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल, ज्योति हिसार पुलिस की 4 दिन की रिमांड पर है, जहां उससे पुलिस के अलावा NIA, IB और मिलिट्री इंटेलिजेंस सहित कई केंद्रीय एजेंसियां गहन पूछताछ कर रही हैं।

बांग्लादेश में ज्योति की संदिग्ध गतिविधियां

ढाकेश्वरी देवी मंदिर में वीडियो : ज्योति ने ढाका के प्रसिद्ध ढाकेश्वरी देवी मंदिर में विस्तृत वीडियो बनाए थे। उसने अपने ट्रैवल ब्लॉग में इस मंदिर का विस्तृत विवरण दिया और वहां आए हिंदू परिवारों से भी बातचीत की थी। मंदिर में दर्शन करने आए लोगों ने उसे बताया था कि दुर्गा पूजा वहां का सबसे बड़ा त्योहार है। हालांकि, एक ट्रैवल ब्लॉगर के लिए धार्मिक स्थलों पर वीडियो बनाना असामान्य नहीं है, लेकिन इस पूरे संदर्भ में इसकी भी जांच की जा रही है।

सैन्य अधिकारी की गाड़ी का वीडियो : आमतौर पर ट्रैवल ब्लॉगर खाने-पीने और घूमने-फिरने की जगहों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। लेकिन, ज्योति ने बांग्लादेश में एक सैन्य अधिकारी की गाड़ी के कई एंगल से वीडियो शूट किए थे। इस दौरान किसी ने भी ज्योति को नहीं रोका, जो एक गंभीर सुरक्षा चूक का संकेत हो सकता है। जांच एजेंसियां जानना चाहती हैं कि उसने ऐसा क्यों किया और क्या इसका कोई गुप्त उद्देश्य था।

दानिश के लिंक और असामान्य यात्रा का समय : जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि जब ज्योति बांग्लादेश गई तो दानिश के किस लिंक ने उसकी मदद की। ज्योति की बांग्लादेश यात्रा का समय भी एजेंसियों को सोचने पर मजबूर कर रहा है। आमतौर पर गर्मियों के दिनों में पर्यटक बांग्लादेश कम जाते हैं। ज्योति वहां फरवरी में गई थी, जबकि भारतीय पर्यटक आमतौर पर दुर्गा पूजा के आसपास ही वहां जाना पसंद करते हैं। इस असामान्य समय पर यात्रा के पीछे का कारण भी जांच का विषय है।

दोबारा बांग्लादेश जाने की तैयारी : पुलिस को जांच के दौरान ज्योति के घर से बांग्लादेश के वीजा के लिए भरा हुआ एक फॉर्म मिला है। हालांकि, उसमें कोई तारीख नहीं लिखी गई थी। जांच एजेंसियां जानना चाहती हैं कि वह बांग्लादेश फिर क्यों जाना चाहती थी और क्या वहां उसे किसी खास व्यक्ति से मुलाकात करनी थी। यह दूसरा दौरा किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा हो सकता है।

यह मामला अब एक सामान्य जासूसी प्रकरण से बढ़कर एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश की ओर इशारा कर रहा है, जिसमें बांग्लादेश की आंतरिक राजनीति और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की भूमिका की भी जांच की जा रही है। ज्योति से हो रही पूछताछ से कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है, जो इस पूरे नेटवर्क को उजागर करने में मदद कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story