Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की 10वीं बार कोर्ट में पेशी, जानें चार्जशीट पर वकील ने क्या कहा ?

Pakistan Spy Case
X

 यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की हिसार कोर्ट में हुई पेशी।

YouTuber Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की सोमवार को हिसार कोर्ट में 10वीं बार पेशी हुई। अब अगली सुनवाई 3 सितंबर को होगी।

YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सोमवार को 10वीं बार हिसार कोर्ट में पेश किया गया। ज्योति मल्होत्रा 95 दिन बाद जेल से बाहर आई और कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश हुई। इससे पहले ज्योति की 22 मई को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश हुई थी।

ज्योति के वकील कुमार मुकेश को उम्मीद थी कि आज उन्हें चार्जशीट मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसे लेकर पुलिस द्वारा कोर्ट में कहा गया कि चार्जशीट के कुछ पेज पब्लिक नहीं किए जा सकते हैं, इसलिए चार्जशीट नहीं दी जा सकती है। ज्योति के वकील मुकेश ने कहा कि इसे लेकर वह अब कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। अगली पेशी 3 सितंबर को होगी।

2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा ज्योति के खिलाफ 90 दिन जांच की गई, जिसके बाद 14 अगस्त को 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई। चार्जशीट में ज्योति पर आरोप लगाया गया है कि वह लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों और एजेंट्स से कॉन्टेक्ट करती रही।

ज्योति पर आरोप था कि उसने भारत की संवेदनशील जगहों के वीडियो बनाकर पाकिस्तानी एजेंटों को शेयर किया है। पुलिस ने 15 अगस्त को ज्योति को गिरफ्तार कर लिया था। ज्योति के वकील कुमार मुकेश के मुताबिक चार्जशीट पढ़ने के बाद वे कोर्ट में जमानत याचिका लगाएंगे।

चार्जशीट को लेकर 5 मुख्य बातें

  • चार्जशीट को लेकर जांच करने वाले अधिकारी ने बताया कि ज्योति काफी शातिर है, वह सवालों के सीधे जवाब नहीं देती। अधिकारियों का यह भी कहना है कि उसे अपनी गिरफ्तारी का पहले ही आभास हो गया था, इसलिए उसने कुछ डेटा डिलीट कर दिया था।
  • चार्जशीट में यह भी सामने आया कि गिरफ्तारी को लेकर उसे पाकिस्तानी एजेंटों से सूचना मिली थी। जानकारी मिलने के बाद उसने भागने की तैयारी कर ली थी। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पहले ही पकड़ लिया। ज्योति ने जो डाटा डिलीट किया था, उसमें कुछ रिकवर हो गया है, जबकि कुछ करना बाकी है।
  • ऐसा भी सामने आया है कि ज्योति ने कश्मीर डैम और राजस्थान के बॉर्डर एरिया में जाकर सैन्य शिविरों के वीडियो बनाकर पाकिस्तानी एजेंटों को भेजे हैं। ज्योति लगातार पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में थी।
  • पुलिस ने दावा किया है ज्योति को पाकिस्तान यात्रा से पहले ही ट्रैवल एडवाइजरी बताई गई थी, लेकिन उसने नियमों का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी एजेंटों के साथ ज्योति ने मीटिंग भी की है।
  • पुलिस ने दावा किया है कि ज्योति के मोबाइल फोन से पता लगा है कि पाकिस्तान उच्चायोग के अफसर एहसान-उर-रहीम दानिश अली के साथ वह टच में थी। इसके अलावा ISI के गुर्गे शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लों के साथ भी रेगुलर संपर्क में रही।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story