हरियाणा में कोहरे का कहर: जींद में दो बसों और ट्रक की भीषण भिड़ंत, शीतलहर की चपेट में पूरा प्रदेश

Fog News
X

फतेहाबाद में छाया घना कोहरा। 

ठिठुरन बढ़ने से गुरुग्राम 4.9 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। हिसार, जींद और नारनौल में भी पारा 5 डिग्री के पास पहुंच गया है, 31 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

उत्तर भारत में मौसम के बदलते मिजाज के साथ हरियाणा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने दस्तक दी है। शनिवार सुबह प्रदेश के कई जिलों में धुंध की गहरी चादर नजर आई, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में दृश्यता यानी विजिबिलिटी घटकर मात्र 10 से 50 मीटर रह गई, जो सड़क हादसों का मुख्य कारण बनी।

जींद में रोडवेज और स्कूल बस की भिड़ंत

कोहरे के कारण जींद में दो बड़े सड़क हादसे हुए। कंडेला गांव के पास विजिबिलिटी बेहद कम होने से हरियाणा रोडवेज की बस, एक स्कूल बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस तिहरे हादसे में बसों में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। वहीं, एक अन्य घटना दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर स्थित खटकड़ टोल प्लाजा पर हुई, जहां धुंध के कारण दो कारें अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराईं। राहत की बात यह रही कि इन दुर्घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ और कारों में सवार लोग बाल-बाल बच गए।

गुरुग्राम में जमा देने वाली ठंड से तापमान में भारी गिरावट

प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसमें गुरुग्राम सबसे ठंडा इलाका साबित हुआ। यहां का न्यूनतम तापमान गिरकर 4.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ठंड का असर अन्य जिलों में भी समान रूप से देखा जा रहा है। हिसार में न्यूनतम पारा 5 डिग्री, जींद में 5.2 डिग्री, नारनौल में 5.5 डिग्री और पानीपत में 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ठिठुरन बढ़ने से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

जीटी रोड बेल्ट पर सुबह से ही घना कोहरा छाया

हरियाणा के जीटी रोड बेल्ट के जिलों सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। राजस्थान की सीमा से लगते इलाकों में हालांकि कोहरे का असर कम है, लेकिन हिसार और फतेहाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में धुंध का प्रभाव काफी ज्यादा देखा जा रहा है। फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा नजर आया।

31 दिसंबर तक शीतलहर की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में कोहरे के साथ-साथ अब बर्फीली शीतलहर चलने की भी प्रबल संभावना है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर तक मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि 28 से 30 दिसंबर के बीच कड़ाके की ठंड और बढ़ने के आसार हैं। 31 दिसंबर के बाद उत्तर-पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने से रात के तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी। शीतलहर चलने से भले ही दिन में कोहरा जल्दी छंट जाए, लेकिन बर्फीली हवाओं के कारण दिन के समय भी ठिठुरन बनी रहेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story