Transporter Murder: हिसार में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार 2 बदमाशों ने किया हमला

Haryana News Hindi
X

हिसार में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Transporter Murder Case: हिसार में ट्रांसपोर्टर की 2 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Transporter Murder Case: हिसार के सुंदर नगर इलाके में एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बाइक सावर 2 अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 45 साल के राजेश के तौर पर हुई है। राजेश भिवानी के नकीपुरा गांव के रहने वाले थे, लेकिन वह पिछले 5 साल से हिसार में रह रहा था। राजेश सुंदर नगर में ट्रांसपोर्ट का काम करता था। इसके साथ ही वह एक कनफेक्शनरी की दुकान भी चलाता था।

गर्लफ्रेंड को लेकर होता था झगड़ा

पुलिस जांच में सामने आया है कि राजेश का किसी लड़की से अफेयर चल रहा था। इसे लेकर राजेश का अपनी पत्नी मंजीत से अक्सर झगड़ा होता था। राजेश मौजूदा समय में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता था, जबकि मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ हिसार के मिलगेट एरिया में रहती है।

बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान बीते दिन को रात करीब 8 बजे राजेश अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। उसी दौरान बाइक सावर दो हमलावर वहां आए और उन्होंने राजेश की छाती में गोली मार दी। राजेश घायल होकर वहीं गिर गया। जिसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस पूछताछ में मृतक के भाई संतो ने बताया कि उसके भाई का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। SI रामचंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। पुलिस इस मामले में CCTV फिटेज भी खंगाल रही है। वहीं CIA की टीम हमलावरों की तलाश में जुटी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story