दर्दनाक हादसा: हिसार के मिर्जापुर रोड पर करंट लगने से 3 युवकों की मौत, एक घायल

Electric Shock Incident
X

हिसार में करंट लगने से 3 लोगों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Youths Died in Hisar: हिसार में करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। आरोप है कि बिजली निगम की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Youths Died in Hisar: हिसार में मंगलवार को 3 युवक करंट की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 4 युवक बाइक पर सवार थे। भारी बारिश के बीच 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर युवकों पर गिर गया। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा हिसार में मिर्जापुर रोड पर दर्शना एकेडमी के सामने हुआ। मृतकों की पहचान सुलखनी गांव के रहने वाले बंटी, संदलाना गांव के राजकुमार और अमित के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त सभी राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्थित गोगामेड़ी से दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।

आधे घंटे बाद काटी बिजली
पुलिस पूछताछ में घटनास्थल पर मौजूद कपूर सिंह के मुताबिक, हादसे के वक्त उन्होंने पावर हाउस में फोन किया था, लेकिन बिजली सप्लाई आधे घंटे बाद काटी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि बंटी, राजकुमार और अमित गोगामेड़ी दर्शन करने के लिए गए थे। बीती रात सोमवार को तीनों बधावड़ गांव में रुक गए थे। अगले दिन यानी आज सभी सुलखनी गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बधावड़ गांव का रहने वाला शमशेर भी इनके साथ बाइक पर सवार हो गया।

बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप

बाइक सुबह करीब साढ़े 10 बजे जब मिर्जापुर रोड पर पहुंची, तो 11 हजार वोल्ट का तार इन पर गिर गया। मौका देखकर शमशेर चलती बाइक से कूद गया, लेकिन बंटी, राजू और अमित को करंट लग गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद बिजली निगम के अधिकारियों को मामले के बारे में सूचित किया गया। गांव वालों का कहना है कि फोन करने के बावजूद भी बिजली की सप्लाई आधे घंटे देर से काटी गई। लोगों ने आरोप लगाया है कि बिजली निगम की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story