जासूस ज्योति का पाकिस्तान लिंक: पहलगाम आतंकी हमले से ठीक पहले मौजूद थी पड़ोसी मुल्क में, जानिए 'जाट रंधावा' कनेक्शन

पाकिस्तान में मरियम नवाज के साथ ज्योति।
हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा, जो जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार हुई हैं, से जुड़ी परतें अब खुलने लगी हैं। अदालत द्वारा पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद, जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने सनसनीखेज जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान ज्योति को एक महत्वपूर्ण 'एसेट' के तौर पर विकसित कर रहा था। इतना ही नहीं, ज्योति प्रायोजित यात्राओं पर पाकिस्तान जाया करती थी और चौंकाने वाली बात यह है कि वह पहलगाम में हुए आतंकी हमले से ठीक पहले पाकिस्तान में मौजूद थी। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस संदिग्ध गतिविधि में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान और भूमिका की जांच जारी है।
संदिग्धों की सूची और खुफिया निगरानी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद, केंद्रीय जांच एजेंसी आईबी ने ज्योति को संदिग्धों की सूची में शामिल किया था। तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी ज्योति पर देश की गोपनीय सूचनाएं साझा करने का संदेह था। इसी इनपुट के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने ज्योति के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट पर कड़ी निगरानी रखनी शुरू कर दी थी।
दानिश कनेक्शन: पाकिस्तान में मिली सुविधा
हिसार के डीएसपी कमलजीत ने इस मामले में और जानकारी देते हुए बताया कि न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन कॉलोनी की निवासी ज्योति 'ट्रैवल विद जो' नाम से एक लोकप्रिय यू-ट्यूब चैनल चलाती है। जांच में यह भी पता चला है कि वह वर्ष 2023 में वीजा प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान उच्चायोग गई थी। वहीं पर उसकी मुलाकात एहसान उर रहीम उर्फ दानिश नामक व्यक्ति से हुई। इसके बाद ज्योति ने दानिश के साथ फोन पर संपर्क स्थापित किया और तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की। पाकिस्तान में दानिश के कहने पर वह अली अहवान नामक एक व्यक्ति से मिली, जिसने ज्योति के ठहरने और घूमने की व्यवस्था करने के साथ-साथ उसकी मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से भी कराई। ज्योति ने पुलिस को बताया कि दानिश के कहने पर ही वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के शाकिर उर्फ राणा शाहबाज से मिली और उसका मोबाइल नंबर भी प्राप्त किया।
'जट रंधावा' कोडवर्ड का रहस्य
डीएसपी ने एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि ज्योति ने शाकिर के फोन नंबर को अपने मोबाइल में 'जट रंधावा' के नाम से सेव किया था, ताकि किसी को भी इस संपर्क के बारे में पता न चल सके। भारत लौटने के बाद भी ज्योति शाकिर और अन्य संदिग्धों के साथ व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगातार संपर्क में बनी रही और देश विरोधी सूचनाएं उन तक पहुंचाती रही। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने पहले ही दानिश को जासूसी के आरोपों में वांछित घोषित कर रखा है।
सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी और गिरफ्तारी
आईबी से महत्वपूर्ण इनपुट मिलने के बाद, हिसार पुलिस ने ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी निगरानी और तेज कर दी थी। उसके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो और उसकी फोन कॉल्स की गहन जांच की गई। आखिरकार, शुक्रवार रात करीब दो बजे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ज्योति ने भारतीय सैन्य ठिकानों से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजी थी। पाकिस्तानी एजेंसियों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि प्रदर्शित करने के लिए भी ज्योति का सक्रिय रूप से इस्तेमाल किया। प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि ज्योति के पीआईओ के एक व्यक्ति के साथ गहरे संबंध थे। पाकिस्तान के अलावा, ज्योति इंडोनेशिया के बाली की भी यात्रा कर चुकी है, जिसकी जांच भी की जा रही है।
पिता का दावा: बेटी निर्दोष
इस पूरे घटनाक्रम पर ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने अपनी बेटी का बचाव करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से निर्दोष है। उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी बेटी पाकिस्तान गई थी, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि उसने कोई भी गलत काम नहीं किया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी ने पाकिस्तान सरकार से विधिवत वीजा प्राप्त किया था और उसे फंसाया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके घर पर कभी कोई पाकिस्तानी नागरिक नहीं आया और न ही कभी किसी पाकिस्तानी ने उन्हें फोन किया।
यूट्यूब से जासूसी के जाल तक
जांच में पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा ने 22 अक्टूबर 2018 को अपना पासपोर्ट बनवाया था। पहले वह नौकरी करती थी, लेकिन लगभग तीन साल पहले उसने 'ट्रैवल विद जो' नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और ट्रैवल व्लॉगिंग करने लगी। शुरुआती दौर में उसे ज्यादा व्यूज नहीं मिलते थे। इसी दौरान दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आने के बाद वह धीरे-धीरे जासूसी के जाल में फंसती चली गई।
कई गिरफ्तारियां: जांच जारी ताजा जानकारी के अनुसार, हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और उसके पांच साथियों सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस जासूसी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके।
