डेरा सच्चा सौदा अब ऑनलाइन: राम रहीम ने लॉन्च की MSG ई-कॉमर्स ऐप, कारोबार को मिलेगा नया आयाम

MSG Brand
X

गुरमीत राम रहीम। 

इस प्लेटफार्म पर ग्रॉसरी, कॉस्मेटिक और ऑर्गेनिक तेल जैसे हजारों उत्पाद उपलब्ध होंगे, जिन पर राम रहीम की तस्वीर लगी हुई है। यह डेरा के लिए एक बड़ा कारोबारी कदम माना जा रहा है।

Ram Rahim starts online shopping app : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने 40 दिन की पैरोल पर बाहर आने के दौरान ऑनलाइन सत्संग में 'MSG' नामक एक नई ई-कॉमर्स वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च की है। इस ऐप के माध्यम से डेरा अब अपने उत्पादों को न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में भी बेचेगा। यह कदम डेरा के कारोबार को एक नया आयाम देने वाला है।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स से लेकर ग्रॉसरी तक की बिक्री

19 अगस्त को ऑनलाइन मजलिस में राम रहीम ने MSG ई-कॉमर्स स्टोर, ऐप और ऑर्गेनिक सरसों का तेल एक साथ लॉन्च किया। इस मंच के जरिए हजारों की संख्या में उत्पाद बेचे जाएंगे, जिनमें ग्रॉसरी, खाने-पीने का सामान, तेल, घी, कॉस्मेटिक, हेल्थ केयर और घरेलू जरूरत की चीजें शामिल हैं। हर आइटम पर गुरमीत राम रहीम की तस्वीर लगी हुई है। कंपनी का दावा है कि ये सभी उत्पाद ऑर्गेनिक और उच्च-गुणवत्ता वाले हैं।

वैश्विक पहुंच के साथ बहुभाषी वेबसाइट

MSG स्टोर की वेबसाइट को विभिन्न भाषाओं में बनाया गया है, ताकि यह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों तक पहुंच सके। वेबसाइट में अंग्रेजी, अरबी, बंगाली, हिब्रू, हिंदी और जापानी भाषाएं शामिल हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि डेरा सच्चा सौदा का लक्ष्य केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि वह अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचाना चाहता है। कंपनी की वेबसाइट पर खास तौर पर यह बताया गया है कि MSG उत्पाद डेरा सच्चा सौदा के ही हैं।

40 दिन की पैरोल पर बाहर है राम रहीम

गुरमीत राम रहीम इस समय 40 दिनों की पैरोल पर है और यह 14वीं बार है जब वह जेल से बाहर आया है, 4 अगस्त, 2025 को पैरोल पर आए राम रहीम ने अपने अनुयायियों से मिलने के लिए ऑनलाइन सत्संग और मजलिस का सहारा लिया है, क्योंकि उसे सिरसा डेरे में बड़ी भीड़ जमा करने की अनुमति नहीं है। पैरोल 15 अगस्त को 58वां जन्मदिन मनाने के लिए मिली है। इस दौरान वह ऑनलाइन माध्यम से ही अपने भक्तों को उपदेश और संदेश दे रहा है।

25 अगस्त 2017 से जेल में

गुरमीत राम रहीम 25 अगस्त 2017 से जेल में है। उसे दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा, उसे पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामलों में भी सजा मिली थी। हालांकि, रणजीत सिंह हत्याकांड में बाद में हाईकोर्ट ने उसे बरी कर दिया। वर्तमान में राम रहीम हरियाणा की रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद है। इस दौरान वह लगातार पैरोल पर बाहर आता रहा है, जिससे उसके अनुयायी उससे जुड़ पाते हैं। हाल ही में शुरू हुआ यह ई-कॉमर्स वेंचर, डेरा के लिए एक बड़ा कारोबारी कदम साबित हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story