Outer Bypass: हिसार में बनेगा आउटर बाईपास, इस शहर को मिलेगी लिंक रोड की सौगात

Fatehabad Link Road
X

हिसार में बनेगा आउटर बाईपास ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

Hisar Outer Bypass: हिसार में आउटर बाईपास बनाया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका का शुरु कर दिया जाएगा। इसके अलावा फतेहाबाद में लिंक रोड बनाया जाएगा।

Hisar Outer Bypass: हिसार के लोगों को अब ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि शहर में आउटर बाईपास बनाने की योजना पर काम शुरु किया जाएगा। इस योजना के तहत डाबड़ा माइनर से तोशाम रोड और राजगढ़ रोड को जोड़ने वाले नई सड़क को बनाया जाएगा। इस सड़क को साउथ बाईपास की सड़क जितना चौड़ा किया जाएगा।

PWD विभाग संभालेगा जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक, सड़क बनाने की जिम्मेदारी PWD विभाग को दी गई है। विभाग ने डाबड़ा माइनर क्षेत्र में बनने वाली इस सड़क की चौड़ाई 10 मीटर निर्धारित की है। PWD ने इसे लेकर रिवाइज्ड एस्टीमेट भी तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए मुख्यालय को भेजा गया है।

75 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
B&R के अधिकारियों का कहना है कि इस सड़क को बनाने के लिए करीब 75 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस परियोजना में एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) को भी शामिल किया गया है। इस परियोजना पर सहमति मिलने के बाद DNIT तैयार करके टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि इस सड़क मार्ग को डाबड़ा माइनर के ऊपर से दो हिस्सों में बनाया जाएगा। पहले हिस्से की लंबाई 2700 मीटर और दूसरा हिस्से की 740 मीटर हो सकती है, ऐसे में सड़क की लंबाई लगभग 3.5 किलोमीटर होगी।

दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक होगा कम
बाईपास बनाने के लिए जिस जमीन को चुना गया है, वे जमीन सिंचाई विभाग के अधीन आती है, लेकिन इस पर कई लोगों ने अवैध रुप से कब्जा किया हुआ है। इसे लेकर SDM कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। प्रशासन का कहना है कि जैसे ही मंजूरी मिलती है, सिंचाई विभाग द्वारा कब्जे हटवाकर इस बाईपास को बनाने का काम शुरु कर दिया जाएगा। B&R के SI अजीत सिंह का कहना है कि सड़क बन जाने के बाद दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। लोगों को वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलेगी। जिससे शहर में ट्रैफिक सुधार आने की संभावना है।

कौन से जिले में बनेगा लिंक रोड ?
फतेहाबाद में भी 4 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से लिंक रोड बनाया जाएगा। PWD की ओर से गांव चिंदड़ से सारंगपुर की 4.35 किलोमीटर रोड, गांव अहरवां से शेखुपुर सौत्र की 3.20 किलोमीटर रोड और गांव अहरवां से गुरुसर की 5.34 किलोमीटर लंबी रोड को बनाया जाएगा। इस काम के लिए PWD B&R की ओर से टेंडर भी लगा दिए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story