Outer Bypass: हिसार में बनेगा आउटर बाईपास, इस शहर को मिलेगी लिंक रोड की सौगात

X
हिसार में बनेगा आउटर बाईपास ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
Hisar Outer Bypass: हिसार में आउटर बाईपास बनाया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका का शुरु कर दिया जाएगा। इसके अलावा फतेहाबाद में लिंक रोड बनाया जाएगा।
Hisar Outer Bypass: हिसार के लोगों को अब ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि शहर में आउटर बाईपास बनाने की योजना पर काम शुरु किया जाएगा। इस योजना के तहत डाबड़ा माइनर से तोशाम रोड और राजगढ़ रोड को जोड़ने वाले नई सड़क को बनाया जाएगा। इस सड़क को साउथ बाईपास की सड़क जितना चौड़ा किया जाएगा।
