वेदर अपडेट: नए साल तक हरियाणा में बारिश के आसार नहीं, टूट सकता है 20 साल का रिकॉर्ड, सूखी ठंड और कोहरे से लोग परेशान

weather update
X
हरियाणा में छाया घना कोहरा। 
वर्तमान में बारिश के अभाव में दिन का तापमान 20 से 23 डिग्री के बीच बना हुआ है, जिससे धूप में अधिक ठंड महसूस नहीं हो रही। हालांकि, न्यूनतम पारा 5 से 8 डिग्री के आसपास रहने से रातें सर्द हैं।

हरियाणा के लोग इस बार नए साल का स्वागत एक अनोखे और सूखे मौसम के बीच करने जा रहे हैं। मौसम विभाग के ताजा अनुमानों के अनुसार 31 दिसंबर तक प्रदेश में वर्षा की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि महीने के अंतिम दिनों में हिमालयी क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं, परंतु इसका प्रभाव केवल ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात तक ही सीमित रहने की उम्मीद है। मैदानी इलाकों में इसका असर न के बराबर होगा। यदि दिसंबर का यह शेष समय भी बिना बारिश के बीत जाता है तो यह पिछले दो दशकों में पहली बार होगा जब साल का आखिरी महीना पूरी तरह प्यासा रह जाएगा।

2005 में बनी थी ऐसी स्थिति

ऐसी ही स्थिति अंतिम बार वर्ष 2005 में देखी गई थी जब दिसंबर के दौरान एक बूंद पानी भी नहीं बरसा था। वर्तमान में बारिश के अभाव के कारण दिन के तापमान में अप्रत्याशित बढ़त देखी जा रही है। दिसंबर का अंत होने के बावजूद दिन का पारा 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री के आसपास टिका है। दिन और रात के तापमान में इस बड़े अंतर की वजह से लोगों को दिन के समय ठंड का अहसास कम हो रहा है और धूप की तपिश सामान्य से अधिक महसूस की जा रही है।

घने कोहरे के साथ हो सकती है नए साल की शुरुआत

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि नए साल की शुरुआत प्रदेश में घने कोहरे के साथ हो सकती है। आगामी 1 और 2 जनवरी को पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी और वर्षा के बाद ही मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर का प्रभाव बढ़ेगा। फिलहाल हरियाणा के पश्चिमी जिलों को छोड़कर बाकी हिस्सों में सुबह और रात के समय धुंध का गहरा असर देखा जा रहा है। आमतौर पर दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हिसार, नारनौल और महेंद्रगढ़ जैसे इलाकों में तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच जाता था, लेकिन इस वर्ष अब तक न्यूनतम औसत 4 से 6 डिग्री के बीच ही बना हुआ है।

इस बार स्थितियां काफी अलग

तापमान के पुराने आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2020 में 31 दिसंबर को हिसार में तापमान शून्य से नीचे -1.2 डिग्री तक गिर गया था। वहीं 2021 में भी दिसंबर के दौरान पारा 0.2 डिग्री तक दर्ज किया गया था। पिछले साल यानी 2023 में भी न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री तक चला गया था, लेकिन इस बार स्थितियां काफी अलग हैं। पिछले पांच वर्षों में यह पहली बार है जब दिसंबर के अंतिम दिनों में भी अधिकतम तापमान लगातार 20 से 25 डिग्री के उच्च स्तर पर बना हुआ है, जो आमतौर पर महीने के शुरुआती दिनों में देखा जाता था।

जनवरी के पहले सप्ताह में हरियाणा और पंजाब में ठिठुरन बढ़ेगी

मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार इस असामान्य मौसम का मुख्य कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों का कमजोर होना है, जो भी विक्षोभ अब तक आए हैं, उनमें इतनी शक्ति नहीं थी कि वे मैदानी इलाकों में बारिश करा सकें। जब तक कोई शक्तिशाली सिस्टम सक्रिय नहीं होता, तब तक सूखे की यह स्थिति बनी रहेगी। हालांकि जनवरी के पहले सप्ताह में पहाड़ों पर होने वाली हलचल हरियाणा और पंजाब में भी ठिठुरन बढ़ा देगी।

हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली में बर्फ की चादर नदारद

नए साल पर बर्फबारी का आनंद लेने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के लिए भी इस बार चुनौतियां कम नहीं हैं। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जैसे शिमला, मनाली, कुफरी और डलहौजी में फिलहाल बर्फ की चादर नदारद है। इन क्षेत्रों में तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री अधिक बना हुआ है, जिससे मौसम तो सुहावना है पर सैलानियों को बर्फ देखने के लिए काफी ऊंचाई पर जाना पड़ रहा है।

अभी रोहतांग पास और शिंकुला दर्रे पर ही देखी जा सकती है बर्फ

वर्तमान में केवल लाहौल-स्पीति जिले के रोहतांग पास और शिंकुला दर्रे जैसे बेहद ऊंचे स्थानों पर ही बर्फ देखी जा सकती है। मनाली से लगभग 51 किलोमीटर दूर स्थित रोहतांग पास जाने के लिए पर्यटकों को विशेष अनुमति और साफ मौसम की आवश्यकता होती है। वहीं शिंकुला दर्रा जो लाहौल को जांस्कर घाटी से जोड़ता है, वहां बर्फ तो अधिक है लेकिन ब्लैक आइस की वजह से सड़कें काफी फिसलन भरी हो गई हैं। वहां केवल चार पहिया ड्राइव (4x4) वाहनों को ही जाने की मंजूरी दी जा रही है। ऐसे में जो लोग एडवेंचर के शौकीन हैं, वे ही इन दुर्गम और ऊंचे इलाकों का रुख कर रहे हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story