हिसार में छुरी मारकर युवक की हत्या: शिव नगर के नलका चौक पर बाइक सवारों ने दिया वारदात को अंजाम

Local residents taking care of the mother of the deceased youth Sagar.
X
मृतक युवक सागर की मां को संभालते क्षेत्रवासी। 
हिसार में बाइक सवार आरोपियों ने एक युवक की छुरी मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

हिसार: शिव नगर स्थित नलका चौक के पास दोपहर बाद बाइक सवार युवकों ने छुरी मारकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। मृतक युवक की पहचान सोरगर ढाणी निवासी सागर के रूप में हुई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया। हत्या किए जाने पीछे के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ।

छुरी मारकर की सागर की हत्या

जानकारी अनुसार सागर अपने कुछ दोस्तों के साथ नलवा चौक के पास से जा रहा था। इसी दौरान 12 क्वार्टर की ओर से कुछ बाइक सवार युवक आए और सागर पर छुरी से हमला कर दिया। इस दौरान सागर ने भागने का प्रयास भी किया, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल होने के कारण सड़क पर ही गिर गया। आसपास के लोगों ने घायल सागर को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि हत्यारोपियों का कोई सुराग हाथ लग सके।

दो दिन लगातार हत्याओं से दहला हिसार

गौरतलब है कि हिसार शहर में लगातार दूसरे दिन भी मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया। मंगलवार की अर्धरात्रि के बाद डोगरान मोहल्ला के घर में घुसकर एक मां के सामने उसके बेटे दीपक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस हत्यारोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब दूसरे दिन भी युवक की हत्या होने से क्षेत्र में लोग भयभीत नजर आ रहे हैं। हर तरफ हत्याओं को लेकर चर्चा हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story