हिसार में दर्दनाक हादसा: 52 फ़ीट गहरे कुएं में मिट्टी के नीचे दबा मजदूर, बचाव में जुटी एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम

Teams engaged in rescue work.
X
बचाव कार्य में लगी टीमें। 
हरियाणा के हिसार में खेत में एक मजदूर 52 फ़ीट गहरे कुएं में ट्यूबवेल की पाइप जोड़ते हुए अचानक मिट्टी गिरने से नीचे दब गया।

उकलाना/हिसार: खंड के गांव बिठमड़ा के खेतों में एक मजदूर 52 फ़ीट गहरे कुएं में ट्यूबवेल की पाइप जोड़ते हुए अचानक मिट्टी गिरने से नीचे दब गया। सूचना मिलने के बाद से ही प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम कुएं में फंसे मजदूर को रेस्कयू करने में जुटी हुई है। देर शाम तक मजदूर को निकलने का प्रयास चलता रहा, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। मजदूर को बचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है उसे सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

ट्यूबवेल की पाइप जोड़ने उतरा था मजदूर

जानकारी अनुसार गांव गुल्लरवाला से कुएं खोदने वाली टीम ने एक ट्यूबवेल की टूटी हुई पाइप जोड़ने के लिए गांव बिठमड़ा में शुक्रवार को कुएं की खुदाई का कार्य शुरू किया। लगभग 52 फ़ीट गहराई की खुदाई करने के बाद टूटी हुई पाइप को जोड़ने का रमेश नामक एक मजदूर गहरे कुएं में काम कर रहा था। पाइप जोड़ते वक्त अचानक शाम 6 बजे मिट्टी कुएं के अंदर से ही गिर गई। ऊपर खड़े जगदीश व बंता सिंह ने बताया कि उनको मिट्टी गिरने की आवाज आई और खेत का मालिक भी मौके पर ही मौजूद था। ऊपर से कोई मिट्टी नहीं गिरी, जबकि कुएं के अंदर ही मिट्टी गिरी है।

मजदूर को बचाने का कार्य जारी

कुएं में मिट्टी गिरने का जैसे ही हादसा हुआ, तभी ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और प्रशासन को सूचना दी गई। बचाव राहत कार्य के लिए एनडीआरफ, एसडीआरएफ तथा शाह सतनाम ग्रीन फोर्स के सदस्य भी बचाव कार्य के लिए पहुंच गए। प्रशासन की ओर से क्रेन लगी हुई थी जो मिट्टी को उठाने का काम कर रही थी। लगभग 35 फीट गहराई तक खुदाई कर दी गई थी। हालांकि रात्रि को काम करने के लिए लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही थी ताकि मजदूर को निकाला जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story