हिसार में देर रात चाकूबाजी-फायरिंग: आपसी झगड़े में युवक की बेरहमी से हत्या, दूसरा घायल

Hisar Crime: हरियाणा के हिसार में बुधवार देर रात को दो गुटों के बीच भयंकर लड़ाई हुई, जिसमें चाकूबाजी और फायरिंग भी की गई। इसमें एक युवक पर दो से तीन बार चाकू से हमला करने के बाद आरोपियों ने उसके सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरे गुट का एक युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार को रात करीब 1:30 बजे हुई।
इस घटना के दौरान मौके पर अन्य कई युवक भी मौजूद थे, जो युवक की हत्या होने के बाद मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मेहता नगर निवासी 18 वर्षीय आकाश उर्फ बच्ची के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले रमन के रूप में की गई, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पुरानी रंजिश को लेकर हुई फायरिंग
शुरुआती जांच में पता चला कि घायल युवक और मृतक के बीच किसी पुरानी रंजिश को लेकर तकरार चल रही थी। इसी के चलते दोनों अपने साथियों के साथ बुधवार रात को सब्जी मंडी में पहुंचे थे, जिस दौरान उनके बीच चाकूबाजी और फायरिंग हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
बता दें कि मृतक आकाश मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, जो कि मेहता नगर में किराए पर रहता था। आकाश की मां ने पुलिस की दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ रात को बाइक से बाहर निकला था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा। इसके बाद अगले आज सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली कि आकाश का शव सब्जी मंडी के पुल के पास पड़ा है।
घायल युवक पर हत्या का आरोप
मृतक आकाश की मां शीला देवी ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले रमन और उसके साथियों की उनके बेटे के साथ रंजिश थी। उन्होंने बताया कि पिछले साल दिसंबर में उनके बीच लड़ाई हुई थी, जिसको लेकर रमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर आकाश की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की मां का बयान दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस उन युवकों की तलाश में जुटी हुई है, जो घटना के समय वहां पर मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में 10 साल की बच्ची की हत्या: जीजा ने गला घोंटकर किया मर्डर, शव को नाले में फेंका
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS