हांसी में कांग्रेस को झटका: पंचायत समिति खंड प्रथम में चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 26 वोट

Panchayat committee members expressing happiness after the no-confidence motion was passed.
X
अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद खुशी का इजहार करते पंचायत समिति सदस्य।
हांसी पंचायत समिति प्रथम में चेयरपर्सन के खिलाफ 29 में से 26 सदस्यों ने मतदान कर अविश्वास प्रस्ताव पास कर दिया। जल्द ही नए चेयरमैन के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हांसी/हिसार: पंचायत समिति हांसी प्रथम की चेयरपर्सन नीलम देवी के खिलाफ वीरवार को पंचायत समिति कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ। मतदान के दौरान समिति के 29 सदस्यों में से 26 सदस्य मौजूद रहे। सभी 26 सदस्यों ने चेयरपर्सन के खिलाफ मतदान कर अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया। पंचायत समिति चेयरपर्सन नीलम अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अनुपस्थित रही। उनके साथ वार्ड नंबर 14 के पंचायत समिति सदस्य रघुबीर सिंह, वार्ड 26 के समिति सदस्य रविन्द्र कुमार भी अनुपस्थित रहे।

एडीसी की मौजूदगी में हुआ मतदान

अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि प्रशासन के पास पंचायत समिति के 26 सदस्यों द्वारा चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इसको लेकर वोटिंग कराई गई। वोटिंग के दौरान 29 में से 26 सदस्य उपस्थित रहे। सभी समिति सदस्यों ने चेयरपर्सन नीलम के खिलाफ वोट डाले। इसके चलते चेयरपर्सन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। अब आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा और पंचायत समिति के नए चेयरपर्सन के चुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस दौरान डीडीपीओ नरेंद्र सिंह, एडीओ सुरेन्द्र सिंह व बीडीपीओ अशोक मेहरा सहित अनाज मंडी चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

10 दिसंबर को चेयरर्पसन के खिलाफ दिया था ज्ञापन

बता दें कि हांसी पंचायत समिति खंड प्रथम के 26 सदस्यों ने चेयरपर्सन को हटाने की मांग को लेकर 10 दिसंबर को एडीसी सी. जयाश्रद्धा को ज्ञापन सौंपा था। पंचायत समिति के चुनाव में नीलम देवी वार्ड 16 से सदस्य निर्वाचित हुई थी तथा सत्तारुढ़ भाजपा के समर्थन की बदौलत दिसंबर 2022 में हुए चुनाव में वह चेयरपर्सन निर्वाचित हुई। 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में नीलम देवी ने भाजपा प्रत्याशी को छोड़ कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन किया और अब पंचायत समिति के 29 में से 26 सदस्यों ने उनके विरुद्ध अविश्वास व्यक्त कर एडीसी को ज्ञापन सौंपा और सभी सदस्यों ने एकजुट रहते हुए उनके खिलाफ मतदान कर चेयरपर्सन पद से हटा दिया।

अविश्वास प्रस्ताव में इन सदस्यों ने किया मतदान

चेयरपर्सन नीलम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में वाइस चेयरमैन दयानंद, समिति सदस्य कुलदीप सिंह, रेखा रानी, मंजीत, विकास,पुनम, सतबीर, शैलजा, विक्रम, मुकेश कुमार, कविता, प्रदीप कुमार, प्रिती, गोमती,अजय, शीला, सुदेश, महेंद्र, राजेन्द्र सिंह, सुमन, सतबीर सिंह, निर्मला, अनीता, कुलदीप व राजकुमार ने मतदान में भाग लिया। वहीं चेयरपर्सन नीलम व पंचायत समिति सदस्य रघुबीर सिंह व रविन्द्र कुमार मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story