Logo
हरियाणा के हांसी में बाइक व ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

हांसी/हिसार: रतेरा रोड़ पर मुजादपुर ड्रेन के समीप मंगलवार रात को हुई बाइक व ट्रैक्टर की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) के शवगृह में रखवाया। पुलिस ने मृतक के चाचा रतेरा निवासी योगराज शर्मा के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

हिसार से गांव जा रहा था मृतक

योगराज शर्मा ने बताया कि उसका भतीजा योगेश शर्मा हिसार सिपला कम्पनी में प्राइवेट नौकरी करता था और शाम को अपनी बाइक पर हिसार से वापस अपने घर गांव रतेरा आ रहा था। योगेश रतेरा से मुजादपुर रोड़ पर ड्रेन के पास हादसे (Accident) का शिकार हो गया। सूचना के बाद मुजादपुर ड्रेन के पास जब वह पहुंचा तो देखा कि भतीजे की बाइक को ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए टक्कर मारी है। भतीजा घटनास्थल पर घायल अवस्था में खून से लथपथ पड़ा था। योगराज ने बताया कि वह साधन की व्यवस्था कर भतीजे को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिविल इंजीनियर की मौत

रोहतक निवासी रोहित सिविल इंजीनियर था और ठेकेदार के पास काम करता था। तोशाम मार्ग पर एक निजी अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। वहां से काम निपटा कर ऑटो पकड़ने के लिए रोहित आधार अस्पताल के पास आया था। जब वह सड़क पार कर रहा था तो अचानक अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम (Postmortem) करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

5379487