हांसी में सड़क हादसा: सांड को बचाने के प्रयास में सवारियों से भरा ऑटो पलटा, 7 महिलाओं सहित 11 लोग घायल 

Auto overturned after being hit by bulls in Hansi.
X
हांसी में सांडों की टक्कर से पलटा ऑटो।  
हांसी में सवारियों से भरा ऑटो दो सांडों को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ऑटो सवार 7 महिला सहित 11 लोग घायल हो गए।

हांसी/हिसार: राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवारियों से भरी ऑटो के सामने आए दो सांडों को बचाने के प्रयास में ऑटो सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ऑटो सवार सात महिलाओं सहित 11 लोग घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई और किसी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई।

शोक प्रकट करने गांव रामराय जा रहे लोग

नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन ऑटो चालक राहुल ने बताया कि वह शुक्रवार को मंगाली गांव से अपनी ऑटो में सवारियों को लेकर शोक प्रकट करने के जींद के समीप रामराय गांव जा रहा था। उसकी ऑटो में चार पुरुष और सात महिलाएं सवार थी। रामायण टोल प्लाजा क्रॉस करने के बाद जैसे ही उसका ऑटो ग्रीन वैली के पास पहुंचा तो अचानक दौड़ते हुए दो सांड उसकी ऑटो के सामने आ गए। एक व्यक्ति हाथों में लाठी लेकर दोनों सांडों के पीछे लगा हुआ था और उन्हें अपने खेतों से दूर भगा रहा था। इस कारण दोनों सांड भागते हुए ऑटो के सामने आ गए और उसके ऑटो से टकरा गए।

सड़क किनारे पलटा ऑटो

ऑटो चालक राहुल ने बताया कि दोनों सांडों की टक्कर लगने से अनियंत्रित ऑटो सड़क किनारे पलट गया और काफी दूरी तक घसीटता हुआ गया। इससे ऑटो में सवार संजय, राहुल, माया, महेंद्रों, ऑमली, अजय, कुलदीप व तेजवीर सहित 11 लोगों को चोटें आई। ऑटो पलटने के बाद राहगीरों ने उसके ऑटो को सीधा करवाया तथा सभी घायलों को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story