हिसार के व्यक्ति ने की इच्छा मृत्यु की मांग: जमीनी विवाद में जान माल का बताया खतरा, परिजनों पर लगाया आरोप 

Rajesh Hindustani demanding euthanasia outside the Mini Secretariat.
X
लघु सचिवालय के बाहर इच्छा मृत्यु की मांग करता राजेश हिन्दुस्तानी। 
हरियाणा के हिसार में एक युवक ने जमीनी विवाद में परिजनों से जानमाल का खतरा बताकर राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग की।

हिसार: जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हिन्दुस्तानी ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग की। राजेश ने आरोप लगाया कि उनके अपने ही उनका हिसार के रामपुरा मोहल्ला स्थित मकान हड़पने के लिए जान लेना चाहते हैं। कई बार उन्हें धमकी (Threat) मिल चुकी है, जिसके बारे में पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ऐसे में उसे जानमाल का खतरा है। राजेश ने सरकार से इच्छा मृत्यु या सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की।

सीएम से लेकर पीएम तक भेजा पत्र

राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि सीएम विंडो, एसपी ऑफिस व सेशन जज हिसार को पत्र सौंपकर अपने पिता, भाइयों व अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग व अपनी जानमाल की रक्षा करने की प्रार्थना कर चुका है। साथ ही एक पत्र (President) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मानवाधिकार आयोग दिल्ली व हरियाणा, डीजीपी, मुख्यमंत्री हरियाणा को भेजकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। राजेश ने बेहद दुखी मन से कहा कि इस तरह घुट-घुट कर उपरोक्त अपराधियों द्वारा भय और जुल्म व धमकियों, हमलों, षड़यंत्रों से जान जाने की बजाय सरकार उन्हें इच्छा मृत्यु की मंजूरी दे, ताकि वह अपनी जीवनलीला समाप्त कर सके।

13 साल से हाथ में लिए हुए है तिरंगा

राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि वे 44 वर्षों से हिसार तथा 35 वर्षों से रामपुरा मोहल्ला हिसार में रह रहे हैं। रामपुरा मोहल्ला के अपने मकान में रहते हुए समाजहित, देशहित, पीड़ितों की मदद, भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ आवाज, शासन-प्रशासन व नेताओं के समक्ष जनहित की मांगें लोगों के हित में उठाते रहे हैं। वह पिछले 13 वर्ष से तिरंगा रोजाना हाथ में लिए हुए हैं। अब उन्हें अपने ही परेशान कर रहे हैं, जिसके कारण इच्छा मृत्यु की मांग करनी पड़ रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story