हांसी में दर्दनाक सड़क हादसा: बेसहारा पशु को बचाने के प्रयास में पोल से टकराई बाइक, चालक की मौत

Relatives of deceased Darshan present at Civil Hospital, Hansi
X
हांसी के नागरिक अस्पताल में मौजूद मृतक दर्शन के परिजन
हांसी में हाइवे पर देर रात अचानक पशु सामने आने से एक मिस्त्री की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हदसे में युवक की मौत हो गई।

हांसी/हिसार: देर रात बाइक सवार होकर अपने घर जा रहे एक मिस्त्री की बाइक के सामने अचानक बेसहारा पशु आने के कारण अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक के सिर में चोटें लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल बाइक चालक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंचकर मृतक के ससुर राजबीर के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

मृतक की पहचान रिछपुरा निवासी 33 वर्षीय दर्शन के रूप में हुई और वह पांच बच्चों को पिता था। 4 लड़कियों व एक लड़के के सिर से पिा का साया उठ गया। बता दें कि इससे पहले भी जिलेभर में बेसहारा पशुओं के कारण कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। प्रशासन की तरफ से बार-बार शहर की सड़कों को बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन नतीजे शून्य दिखाई पड़ते हैं। सिविल अस्पताल में मौजूद दर्शन के ससुर राजबीर ने बताया कि उसका दामाद हांसी काठ मंडी में आरा मशीन पर लकड़ी काटने का काम करता था।

बेसहारा पशु बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

देर रात करीब 10 बजे दुकान पर काम खत्म करके युवक घर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक ढाणी कुतुबपुर के पास पहुंची, तो अचानक बेसहारा पशु उसके सामने आ गया। अचानक बाइक के सामने आए बेसहारा पशु को बचाने के प्रयास में दर्शन की बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराई। बाइक के पोल से टकराने से दर्शन का सिर पोल पर लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दर्शन को उपचार के लिए राहगीरों ने नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story