हिसार प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर: रात को एक्यूआई 500 के पार, सुबह घटा, शाम तक औसतन 379 दर्ज 

Air Quality System.
X
एयर क्वालिटी सिस्टम। 
हिसार प्रदेश में सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी पर सबसे ऊपर रहा। हिसार का एक्यूआई 500 पास पहुंच गया, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है।

हिसार: सोमवार को हिसार प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर रहा। रात के समय हिसार का एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया और सुबह उसमें कुछ सुधार देखने को मिला। इसके बावजूद हिसार शहर का एक्यूआई का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहा। सोमवार को हिसार का औसतन एक्यूआई 379 दर्ज किया गया। इसके चलते आंखों मंं जलन तथा सांस लेने में दिक्क्त महसूस की गई। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की समीर एप के अनुसार हिसार के बाद फतेहाबाद दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। उसका एक्यूआई 322 रहा। इसके अलावा गुरुग्राम का 310, चरखी दादरी का 308, मानसेर का 305 एक्यूआई रहा।

7 नवंबर तक खुश्क रहेगा मौसम

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 7 नवंबर तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की गति से उत्तरी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में दिन व रात्रि तापमान में हल्की गिरावट की उम्मीद है। दीपावली के बाद से हिसार की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है। हिसार के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के स्तर में कोई सुधार नहीं हो रहा। रविवार की अर्धरात्रि में हिसार का एक्यूआई 500 के पार रहा। फिर उसमें थोड़ा सुधार आया और अलसुबह तीन बजे एक्यूआई 400 से नीचे आ गया। उसके बाद फिर से एक्यूआई 500 के पार चला गया।

ज्यादा सैर सपाटा न करें

एक्यूआई का स्तर बेहद खराब होने से सांस के रोगियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। जहां स्वस्थ आदमी को सांस लेने में कठिनाई होती हो, वहां सांस के रोगियों को तो और भी दिक्कत होगी। चिकित्सकों ने सांस के मरीजों को बढ़े हुए एक्यूआई में बाहर न निकालने की सलाह दी। सुबह व शाम को सैर पर न जाएं। ऐसे में आंखों में जलन के मरीज भी बढ़ रहे हैं। मौसम विभाग ने भी लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। साथ ही बाहर निकलते समय मास्म व चश्मा पहनने की सलाह दी, ताकि वायु प्रदूषण से बचाव किया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story