Hansi Land Dispute: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश का बीजेपी MLA पर आरोप, बोले- हांसी में जमीन हथियाने का काम करता है, जेल जाना चाहिए

Hansi Land dispute
X
बीजेपी MLA पर बरसे कांग्रेस सांसद।
कांग्रेस सांसद जय प्रकाश ने बीजेपी विधायक विनोद बयाना की गिरफ्तारी की मांग की है। उनका आरोप है कि हांसी से बीजेपी विधायक जमीन को कब्जाने का काम करते हैं।

Hansi Land dispute: हरियाणा के हांसी में वक्फ बोर्ड की जमीन इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने बीजेपी विधायक विनोद भयाना (BJP MLA Vinod Bhayana) को जेल जाने की धमकी दी है। कांग्रेस नेता ने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि हांसी का विधायक जमीन हथियाने का काम करता है। उनके खिलाफ कई केज दर्ज है। इन सभी मामले की जांच होनी चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसद जयप्रकाश (JP) ने हांसी के विधायक पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि मेम का बाग और श्मशान घाट की जमीन के किस्से को लेकर बीजेपी विधायक विनोद भयाना पूरे हांसी में मशहूर है। उन्होंने बीजेपी विधायक को डाकू तक कह दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी और हांसी एसपी से फोन पर बात की है। इसके साथ ही चीफ सेक्रेटरी से भी बात करने की कोशिश की है। उनका कहना है कि वह बीजेपी विधायक का पूरा छिट्टा खोलकर रख देंगे।

क्या है हांसी में जमीन का मामला

बता दें कि हांसी में प्रशासन ने करीब एक हफ्ते पहले ट्रक यूनियन से कब्जा छुड़वा लिया था। प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में ट्रक यूनियन और ऑटो मिस्त्रियों ने शनिवार सुबह अपनी दुकानें भी बंद रखीं थी। इसके बाद ट्रक यूनियन ने हांसी के विधायक विनोद भयाना से संपर्क किया था। जब विधायक मौके पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन पर पिस्टल तान दी। आरोप है कि इनमें से एक बदमाश ने गोली चलाने की भी कोशिश की। हालांकि, भीड़ को देखते हुए बदमाश मौके पर पिस्टल छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में हांसी शहर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

दूसरे पक्ष के लोगों ने भी दी शिकायत

खबरों की मानें, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने बीजेपी विधायक समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी शिकायत दी है। उनका आरोप है कि विधायकों के साथ जो लोग आए थे। उन्होंने उन पर हमला किया था और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि उनकी कार में चार लाख रुपये और एक लाइसेंसी पिस्टल रखा था, जो वो लेकर चले गए हैं। हालांकि, पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story