लिव इन में रहने वाली युवती ने लगाया फंदा: युवक व उसकी पत्नी पर लगाया आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

हिसार: शहर के सेक्टर 1-4 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली लगभग 20 वर्षीय युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने लिव इन में रहने वाले युवक पर युवती की हत्या (Murder) करके शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक व उसकी पत्नी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी।
लिव इन में रहती थी मृतका
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली युवती किट्टू पिछले चार माह से भारत नगर के रहने वाले रोबिन के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। युवती के सुसाइड की सूचना मिलने पर एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने सोमवार को नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में पता चला कि मृतका एक माह की गर्भवती थी।
हत्या कर शव लटकाने का लगाया आरोप
मृतका के परिजन रोशन लाल ने बताया कि करीब चार महीने से बेटी किटू भारत नगर के रहने वाले रोबिन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। रोबिन ने ही बेटी की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया हैं। युवती के परिजनों ने बेटी के लिव इन पार्टनर रोबिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रोशन लाल ने आरोप लगाया कि रोबिन अपनी पत्नी सीमा के कहने पर उसकी बेटी किट्टू के साथ मारपीट करता था। रोबिन और सीमा से परेशान होकर किट्टू ने घर में चुन्नी के माध्यम से पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर रोबिन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
