हिसार में कोहरे व धुंध का कहर: हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर आपस में भिड़े 5 वाहन, फ्लाईओवर पर हुआ हादसा

Cars collided and got damaged due to fog in Hisar.
X
हिसार में धुंध के कारण आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हुई कार।
हिसार में गहरी धुंध के कारण हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर 5 वाहन आपस में भिड़ गए, जिसमें एक ट्रक, 3 गाड़ियां व एक बस शामिल है।

हिसार: जिले के उकलाना क्षेत्र में सोमवार सुबह गहरी धुंध का कहर देखने को मिला। धुंध के कारण हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर गांव गैबीपुर फ्लाईओवर पर पांच वाहन आपस में भिड़ गए। गनीमत रही कि वाहनों की स्पीड कम थी जिस कारण वाहनों में सवार व्यक्ति घायल नहीं हुए। लेकिन हादसे के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बस टकराने के कारण गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ। इससे पहले भी धुंध के कारण कई वाहन आपस में भिड़ चुके है, जिसमें मौत भी हुई हैं।

फ्लाईओवर के ऊपर हुआ हादसा

जानकारी अनुसार क्षेत्र में गहरी धुंध होने के कारण दृश्यता बिल्कुल कम रही, जिस वजह से वाहन रेंग रेंग कर चलते नजर आए। आमजन के साथ ही राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धुंध के चलते हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव गैबीपुर में स्थित फ्लाई ओवर के ऊपर पांच गाड़ियां आपस में भिड़ गई, जिस कारण गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ। गाड़ियों की गति धीमी होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।

गाड़ियों के पीछे से टकराई बस

बताया जा रहा है कि एक ट्रक जब फ्लाई ओवर पर जा रहा था तो अचानक उसने ब्रेक लगा दिए। इसके चलते उसके पीछे चल रही एक गाड़ी उससे टकरा गई और जब गाड़ी चालक गाड़ी से उतर कर गाड़ी में हुए नुकसान को देखने लगा तो धुंध में उसके पीछे चल रही दूसरी गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। छोटी गाड़ियों के पीछे एक बस भी आ रही थी, जो धुंध में दिखाई न देने के कारण गाड़ियों से टकरा गई। फ्लाई ओवर पर गाड़ियों की स्पीड कम होने के कारण आपस में भिड़े वाहनों में किसी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story