कोहरे में डिवाइस बनेगा लोको पायलट का सारथी: रेलवे लाइन पर आगे आने वाले सिग्नल की देगा जानकारी, हादसों में आएगी कमी 

Rail fog device.
X
रेल फॉग डिवाइस। 
हिसार में उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में सर्दियों के मौसम में रेल संचालन को लेकर लोको पायलटों को फॉग डिवाइस दी जाएगी।

हिसार: उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में सर्दियों के मौसम में रेल संचालन को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। सर्दियों के मौसम में कम तापमान से रेल लाइन के सिकुड़ने एवं कोहरे (Fog) में रेल संचालन को लेकर विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि बीकानेर रेल मंडल पर कुल 272 पैसेंजर ट्रेनों एवं लगभग 126 गुड्स ट्रेनों में लोको पायलटों को फॉग डिवाइस दी जाएगी, जो कोहरे के समय लोको पायलट को सिग्लन के संबंध में सही सूचना देगी। यह फॉग डिवाइस सूचना देगी कि अब आगे कौन से प्रकार का सिग्नल आने वाला है।

2000 मीटर पहले ही सिग्नल की देगा सूचना

रेलवे का डिवाइस लगभग 2000 मीटर पहले ही लोको पायलट को आने वाले सिग्नल के बारे में सूचित करना शुरू कर देगा। इससे लोको पायलट अपनी गाड़ी की गति को नियंत्रित करते हुए आगामी सिग्नल को सुरक्षित पार करने के लिए तैयार रहता है। इस प्रकार यह रेल संचालन में एक श्रेष्ठ डिवाइस साबित होगा। बीकानेर मंडल का रेवाड़ी (Rewari) से बठिंडा रेलखंड एवं भठिंडा से सूरतगढ़ रेलखंड विशेष रूप से फॉग से प्रभावित रहता है। इसके साथ ही रेलपथ पर गुड्स वार्निंग बोर्ड की दक्षता बढ़ाने हेतु रेडियम की स्ट्रिप लगाई जाएगी एवं चूना पट्टी की व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोको पायलट आसानी से धुंध की स्थिति समझ सके, ये बिटविन सेक्शन में लगाई जाती है।

रात्रि गश्त पर लगेगी ट्रैक मेंटेनर की ड्यूटी

रेल पथ पर रात्रि गश्त के लिए ट्रैक मेन्टेनर की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि सर्दी में होने वाले रेललाइन फैक्चर की तुरंत सूचना मिल सके एवं खतरे की स्थिति को टाला जा सके। इसके लिए ट्रैक मेंटेनर को डेटोनेटर दिए जाते हैं। इन डेटोनेटर को ट्रैकमेंटेनर रेललाइन फैक्चर होने पर गाड़ी आने की दिशा में एक निश्चित दूरी पर रेल लाइन पर फिट करता है ताकि जब इंजन के व्हील इस डेटोनेटर के ऊपर से गुजरते हैं तो डेटोनेटर तेज आवाज के साथ फूटता है और लोको पायलट (Loco Pilot) इस आवाज को सुनकर गाड़ी की गति को नियंत्रित करते हुए खतरे के स्थान से पहले ही गाड़ी रोक देता है, इस प्रकार खतरे को टाला जाता है। बीकानेर मंडल सर्दियों में कोहरे से उत्पन्न या सर्दी के मौसम से उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story