कांग्रेस पर बोले कैप्टन अभिमन्यु: क्षेत्र को अपराध व नशे में धकेलना चाह रहे कांग्रेसी, सावधान रहे जनता 

Villagers welcoming Captain Abhimanyu in Singhwa Khas.
X
सिंघवा खास में कैप्टन अभिमन्यु का स्वागत करते ग्रामीण।
नारनौंद में कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस क्षेत्र को अपराध व नशे में धकेलना चाहती है, लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे। कांग्रेस राज में क्षेत्र से भेदभाव किया गया।

नारनौंद/हिसार: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नारनौंद से उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपना प्रतिनिधि ऐसा चुनें जो मुख्यमंत्री के पास बैठकर क्षेत्र के विकास की योजनाएं ला सके। दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार है, जनता फैसला करे कि क्या वो मुख्यमंत्री के पास पहुंच रखने वाला है, क्या वो क्षेत्र के विकास की योजनाएं ला सकता है, विजन क्या है। कैप्टन अभिमन्यु अपने जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्र के बड़े गांव सिंघवा खास व मदनहेड़ी सहित आधा दर्जन गांवों में जनसभाएं कर रहे थे।

मर्यादा व सभ्यता का चुनाव

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि यह चुनाव नारनौंद की सभ्यता व मर्यादा बचाने का चुनाव है। यह चुनाव युवाओं के भविष्य के निर्माण का चुनाव है। यह किसी का दरबान बनने का नहीं बल्कि खुद मालिक बनने का चुनाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि नारनौंद क्षेत्र में नशा व शराब बांटा जा रहा है जो निंदनीय है। प्रशासन को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। वे अपने हलके के बच्चों को नशेड़ी नहीं बनने देंगे और सही दिशा में ले जाने का काम करेंगे। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे सामने किसी को टिकट देने से पहले योग्यता तो देख लेते। जनता चौकीदार रखती है तो सोच समझकर रखती है, नहीं तो वह चौकीदार उनके बच्चों को बिगाड़ देगा।

कैप्टन ने नौकरियों पर हुड्डा को घेरा

कैप्टन अभिमन्यु ने बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरियों का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि नारनौंद हलके के महजत गांव में 10 साल के हुड्डा शासन में मात्र चार नौकरियां लगी और वो भी पैसे में लगी। इसी तरह सिंघवा राघो में भी तीन नौकरियां पैसे से मिली। दूसरी तरफ भाजपा शासन में महजत गांव में 37 नौकरियां व सिंघवा राघो में 34 नौकरियां बिना पर्ची-बिना खर्ची व जरूरतमंद परिवारों के युवाओं को मिली है।

कैप्टन बोले, जवाब दे हुड्डा, क्यों हुआ भेदभाव

सिंघवा राघो में जुटी भीड़ से उत्साहित कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को जमकर ललकारा और उनसे जवाब मांगा। उन्होंने पूछा कि क्या पहले यहां के बच्चे पढ़ते नहीं थे, क्या पहले स्कूल नहीं थे या अध्यापक नहीं थे, क्या युवा नौकरियों के लिए फार्म नहीं भरते थे। हुड्डा जैसे लोगों की वजह से अनेक युवा ओवरएज होकर खेती करने को मजबूर है।

भाजपा संकल्प पत्र हर वर्ग का हितैषी

कैप्टन अभिमन्यु ने भाजपा की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र को हर वर्ग का हितैषी बताते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र केवल लॉलीपॉप है, जबकि भाजपा ने संकल्प पत्र में वो बातें कही है जो पूरी हो सकती है। भाजपा के संकल्प पत्र को देखने से स्वत: पता लग जाएगा कि कौन सी पार्टी की नीयत जनता के हित में है। जबकि कांग्रेस के घोषणापत्र की असलियत उनके विधायकों के वायरल वीडियो दर्शा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story