सिसाय में पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष: 2 पक्षों में हुए झगडे़ में 4 घायल, एक दूसरे पर लगाए हमला करने के आरोप 

Fight between two parties due to old rivalry.
X
पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट।  
हांसी में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

हांसी/हिसार: सिसाय गांव में शनिवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। संघर्ष में हुए घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोनों पक्षों ने इस मामले में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। हालांकि मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई, लेकिन घायलों का नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में उपचार चल रहा है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करने के आरोप लगा रहे हैं।

गंडासी व लाठी डंडों से किया हमला

नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन सिसाय निवासी सुरेश ने बताया कि उसका छोटा भाई रमेश बच्चों को अखाड़े में छोड़कर वापस आ रहा था तो रास्ते में बैठे 2-3 युवकों ने अचानक रमेश के ऊपर गंडासी व लाठी डंडों से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने उसे सूचना दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और रमेश को छुड़वाने का प्रयास किया। हमलावरों ने गंडासी से उसके ऊपर भी हमला कर घायल कर दिया। आस-पास के लोगों को एकत्रित होता देख हमलावर (Attackers) मौके से फरार हो गए। हमले में रमेश के सिर और गर्दन पर गंडासी लगी, वहीं सुरेश के सिर में गंडासी लगी है। दोनों का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है।

रमेश ने किया था डंडे से हमला

नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन दूसरे पक्ष के लोगों ने रमेश पर पहले लड़ाई झगड़ा कर हमला करने के आरोप लगाए। उपचाराधीन सिसाय निवासी राजपति ने बताया कि सुबह वह अपने घर के बाहर बैठे थे। उसी समय रमेश वहां पर आया और उसने आते ही डंडे से हमला कर दिया। उनकी कुछ दिन पहले रमेश और उसके भाई सुरेश के साथ कहासुनी हुई थी। इसके बाद मामला सुलझ गया और आज सुबह नशे में धुत होकर रमेश व सुरेश ने उन पर हमला कर दिया। हमले में राजपति के सिर, सुनील के सिर व हाथ और धूपसिंह को पैर में चोटें आई है। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story