धोखाधड़ी मामले में बीडीपीओ गिरफ्तार: अग्रोहा में रहते हुए पीआरआई स्कीम से लाखों का किया गबन  

Fatehabad Murder Case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
हिसार में पीआरआई स्कीम से लाखों रुपए का गबन करने के मामले में पुलिस ने तत्कालीन बीडीपीओ को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

हिसार: पुलिस ने बीडीपीओ के पद पर रहते हुए धोखाधड़ी से सरकार की पीआरआई स्कीम से 5.80 लाख रुपए निकालने के लगभग तीन वर्ष पुराने मामले में तत्कालीन बीडीपीओ को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शिवाजी पार्क गुरुग्राम निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई, जो घटना के समय अग्रोहा में बीडीपीओ था। इस समय उक्त अधिकारी महेन्द्रगढ़ जिले के सतनाली में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के पद पर कार्यरत है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पंचायत अधकारी के पद पर कार्यरत था आरोपी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी मनोज कुमार अग्रोहा में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) के पद पर कार्यरत था। उसने बीडीपीओ अग्रोहा के पद पर रहते हुए अपनी ड्यूटी एवं कर्तव्यों का गलत तरीके से फायदा उठाते हुए ग्राम पंचायत किराडा की पीआरआई स्कीम में गड़बड़ी की। आरोपी ने ग्राम सचिव मल्लापुर निवासी देवेंद्र सिंह के साथ मिलकर 5 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए और दोनों मिलकर हजम कर गए। इस मामले में आरोपी के खिलाफ अग्रोहा थाना में 7 दिसंबर 2021 को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।

धोखाधड़ी मामले में ग्राम सचिव हो चुका गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीआरआई स्कीम में की गई लाखों की धोखाधड़ी मामले में पुलिस पहले ही ग्राम सचिव देवेंद्र सिंह व पूर्व सरपंच रामकिशन को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस मामले में दोनों से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में अब आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी से सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story