हिसार में पिता पुत्र पर हमला: कार सवार युवकों ने मारी टक्कर, हादसे में पिता की मौत व बेटा गंभीर 

delhi panchsheel park murder case
X
दिल्ली के पंचशील पार्क में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस का खुलासा।
हिसार में हमलावरों ने बाइक सवार पिता पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र की हालत गंभीर है।

हिसार: गांव सातरोड में खेत की तरफ बाइक से जा रहे पिता-पुत्र पर कार सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने कार से बाइक सवार युवकों को पहले टक्कर मारी। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से बाइक सवार पिता पुत्र पर हमला (Attack) कर दिया। हादसे में घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान पिता राकेश कुमार की मौत हो गई, जबकि बेटे अनूप का उपचार चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

खेतों की तरफ जा रहा था पीड़ित

पुलिस को दी शिकायत में अनूप ने बताया कि वीरवार शाम को वह अपने पिता राकेश कुमार के साथ बाइक पर खेतों की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में कार सवार युवकों ने बाइक को टक्कर मार दी। कार में सातरोड कलां के रहने वाले अनिल, सुनील और दीपक सवार थे। हादसे में दोनों घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने कार से उतर कर लाठी डंडों से उनके ऊपर हमला किया और गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों ने उन्हें निजी अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, जहां उसके पिता राकेश की मौत हो गई। पुलिस ने अनूप की शिकायत पर आरोपी अनिल, सुनील और दीपक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

बुडाना मर्डर कांड में खाप करेगी बड़ा आंदोलन

नारनौंद के गांव बुडाना के डबल मर्डर कांड की गुत्थी पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई। इस मामले की पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। हत्यारों का सुराग न लगने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। खाप प्रतिनिधियों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया कि जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करें अन्यथा प्रदेश भर की खापें आंदोलन करने पर मजबूर होगी। विधायक नरेश सेलवाल भी धरने पर समर्थन देने पहुंचे। बता दें कि बुडाना गांव की महिला कृष्णा 16 नवंबर को घर नहीं पहुंची थी। अगले दिन उसका शव गांव के ही स्टेडियम में मिला था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story