NDPS ACT में छापा: पुलिस पकड़ने आई तो युवती ने ड्रग्स निगला, मौत पर अस्पताल के शीशे तोड़े

NDPS Act Hisar
X

hisar hungama

हरियाणा के हिसार में युवती की इलाज के दौरान मौत होने पर परिजन भड़क उठे। उन्होंने अस्पताल के शीशे तोड़ दिए और पुलिस पर भी पथराव किया। पुलिस युवती को पकड़ने गई थी।

हिसार में युवती की मौत पर हंगामा : हरियाणा के हिसार में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस को वांछित युवती की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर निजी अस्पताल में हंगामा कर दिया और शीशे तोड़ दिए। पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया गया, जिसमें कुछ पुलिस कर्मचारियों को भी चोटें आईं।

पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव देने पर भड़के

परिजनों का आरोप था कि युवती ने पुलिस के डर से कोई नशीला पदार्थ निगला है, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उन्होंने पुलिस पर परेशान करने का भी आरोप जड़ा। परिजनों ने बताया कि डाक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है, जिससे उसकी मौत हो गई। उनका गुस्सा इस बात को लेकर भी था कि निजी अस्पताल के स्टाफ ने मृतका का शव उनको देने की बजाय पुलिस को दे दिया। पुलिस ने वहां से शव लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस पर सेक्टर 15 स्थित निजी अस्पताल में काफी देर तक हंगामा होता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत किया लेकिन इस दौरान परिजनों ने निजी अस्पताल में तोड़फोड़ कर डाली। आरोप है कि उन्होंने आईसीयू में भी घुसने का प्रयास किया।

नागरिक अस्पताल के बाहर लगाया जाम

पुलिस द्वारा युवती के शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए जाने से गुस्साए परिजन भी नागरिक अस्पताल पहुंच गए। वे नागरिक अस्पताल के मुख्य द्वार पर एकत्रित हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई देर तक जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन जब वे नहीं माने तो कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जाम खुलवा दिया। बाद में भीम आर्मी नेताओं व अन्य परिजनों ने नागरिक अस्पताल में इस मसले पर बैठक भी की।

ड्रग्स से हुई युवती की मौत : पुलिस

पुलिस का कहना है कि पड़ाव चौकी पुलिस टीम ने 24 जुलाई को विकास नगर क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान दिल्ली के नांगलोई निवासी राजा के पास से 5.08 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। राजा ने खुलासा किया कि उसने यह नशा अंबेडकर बस्ती निवासी पूनम उर्फ पोना से 12 हजार रुपये में खरीदा था। पुलिस ने राजा के साथ छापा मारा तो उसने पूनम को पहचाना। इसी दौरान पुलिस को देखकर उस युवती ने अपने हाथ में ली हुई कोई चीज निगल ली, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पहले परिजनों ने कहा था, गलती से नशा निगला

हालत खराब होती देखकर परिजन 25 जुलाई को पूनम को शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, युवती के परिजनों द्वारा अस्पताल में इलाज से दौरान उच्च जोखिम उपचार के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। परिजनों ने लिखित में स्पष्ट किया था कि वे इस मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते। युवती ने गलती से नशीला पदार्थ खाया है।

युवती के परिजनों पर दर्ज हैं 6 केस

पुलिस के अनुसार, मृतक युवती के परिजन पहले भी नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त में शामिल रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक इसके परिवारजनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना शहर हिसार में 6 केस दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मौके का फायदा उठाकर लोगों को भड़काने, तोड़फोड़ करने और कानून व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ फिर से कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story