गली विवाद में दी जान: फेसबुक पर लाइव आकर खाया जहर, दो पार्षदों समेत 7 पर FIR

suicide case hisar
X

हिसार के नारनौंद में लाइव आकर अपनी व्यथा बताता नीरज। 

हिसार के नारनौंद में गली विवाद के कारण युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दो पार्षदों समेत सात पर FIR दर्ज की गई है।

गली विवाद में दी जान : हरियाणा के हिसार जिले की नारनौंद नगर पालिका के वार्ड नंबर 10 में एक युवक ने पड़ोसियों व दो पार्षदों से तंग आकर फेसबुक पर लाइव आकर जहरीली वस्तु निगल ली। जहर के प्रभाव से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पार्षद टेकराम शर्मा, देवेंद्र उर्फ गोलू सहित सात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा के उसके परिजनों को सौंप दिया है।

गली में कीचड़ को लेकर पार्षद से बहस

मृतक के बेटे भूपेंद्र ने बताया कि 7 अगस्त को उनकी गली में सीवर लाइन डालने के लिए गली खोदी गई थी, जिससे गली में कीचड़ जमा हो गया। उन्होंने स्थानीय वार्ड नंबर 10 के पार्षद टेकराम से रास्ता ठीक करने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस पर पिता नीरज खुद मिट्टी डालकर ठीक करने लगे तो पार्षद टेकराम ने वार्ड 13 के पार्षद देवेंद्र उर्फ गोलू को बुला लिया।

पड़ोसियों ने पीटा और शिकायत भी दर्ज करवाई

भूपेंद्र का आरोप है कि पार्षद गोलू ने भी उसके पिता के साथ गाली-गलौज कर धमकी दी थी। उसके बाद से ही वो परेशान रहने लगे थे। अगले दिन 8 अगस्त को सुबह उसके पिता खेत से वापिस घर आ रहे थे, तभी उनका पड़ोसी अनिल गली में मिट्टी डाल रहा था। रास्ता बंद होने पर उसके पिता ने बैलगाड़ी हटाने को कहा। इसी दौरान अनिल का बेटा अमन, उसकी पत्नी नीलम, सुनील उर्फ शिन्नू और निकी मौके पर आ गए। सभी ने मिलकर उसके पिता के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लेकिन उसी दिन अनिल ने उनके खिलाफ भी शिकायत दे दी।

दोस्त ने सल्फास खाने की जानकारी दी

10 अगस्त को थाना नारनौंद में महिला जांच अधिकारी के सामने दोनों पक्ष बुलाए गए। भूपेंद्र के अनुसार उसके पिता नीरज पहले से हार्ट पेशेंट है। बहस के दौरान अधिकारी ने उन्हें बाहर बैठने को कहा था जिसके बाद उसके पिता घर आ गए थे। भूपेंद्र ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह 8:50 बजे उनके दोस्त संदीप सैनी ने फोन कर सूचना दी कि उसके पिता ने सल्फास खा लिया है। उनका पड़ोसी राकेश उन्हें तुरंत नारनौंद के नागरिक अस्पताल में लेकर गए, जहां से उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया। नागरिक अस्पताल हिसार में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

भूपेंद्र का आरोप है कि अनिल, अमन, नीलम, सुनील उर्फ शिन्नू, निकी, वार्ड 10 के पार्षद टेकराम और वार्ड 13 पार्षद देवेंद्र उर्फ गोलू की वजह से उनके पिता ने आत्महत्या की। पुलिस ने मृतक के बेटे भूपेंद्र के बयान पर सात पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि दो पार्षदों समेत सात पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी इस मामले में आरोपित होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story