haryana rain update: हिसार के 81 गांवों में 65 हजार एकड़ फसल बारिश से बर्बाद, मांगा मुआवजा

haryana rain flood update
X

हिसार के भगाणा गांव में बारिश से बर्बाद हुई फसल के बारे में ग्रामीणों से बातचीत करते मंत्री रणबीर सिंह गंगवा।

हरियाणा में बारिश की वजह से फसलों में भारी नुकसान है। अकेले हिसार में ही 81 गांवों में करीब 65 हजार एकड़ फसल बर्बाद हुई है। इसे लेकर 10 हजार किसानों ने मुआवजा मांगा है।

haryana rain update : हिसार में बारिश व जलभराव की वजह से 81 गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा है। इन गांवों के करीब 10266 किसानों ने मुआवजा देने के लिए गुहार लगाई है। इन किसानों की करीब 65 हजार एकड़ फसल पानी की वजह से चौपट हो गई है। किसानों ने सरकारी पोर्टल पर आवेदन तो कर दिया है, लेकिन जल्द मुआवजे का इंतजार है। हालांकि अभी भी खतरा टला नहीं है। आने वाले दिनों में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट है।

मंत्री गंगवा पहुंचे जायजा लेने

हिसार जिले में लगातार हो रही बारिश और जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घरों, फसलों और अन्य संपत्ति को हुए नुकसान का सटीक आकलन कर तुरंत रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाया जा सके।

भगाणा में अधिकारियों को दिए निर्देश

गांव भगाणा में हालात का निरीक्षण करते हुए मंत्री गंगवा ने जलनिकासी की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मौसमी आपदा के समय सरकार पूरी तरह से लोगों के साथ खड़ी है और किसी को भी नुकसान की भरपाई से वंचित नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि यह कार्य प्राथमिकता से और बिना देरी के पूरा किया जाए।

जल्द रिपोर्ट तैयार करने को कहा

राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग सहित पंचायत और विकास विभाग को फसलों की क्षति का नियमित आकलन कर सरकार तक रिपोर्ट पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं। अभी तक हिसार जिले के 81 गांवों में किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। इसके लिए पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब तक 10,266 किसानों ने करीब 65,235 एकड़ भूमि पर हुई फसल खराबे का विवरण दर्ज किया है।

ग्रामीणों की हरसंभव मदद करेंगे

उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित किसानों को जल्द ही राहत राशि वितरित की जाएगी। साथ ही अन्य गांवों को भी पोर्टल पर शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। मंत्री गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभाग मिलकर राहत कार्यों को गति दें। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, खंड विकास अधिकारी प्रथम विशाल बाजवा, विश्वेंद्र यादव, एसीपीओ मोहित, मोनू भगाणा, रामफल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी और किसानों व ग्रामीणों को इस संकट की घड़ी में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story