Haryana crop export: किसानों की फसल बिकने जाएगी जहाज में, हिसार एयरपोर्ट पर बनेगा वेयरहाउस

haryana crops export
X
हिसार एयरपोर्ट पर फसलों के निर्यात के लिए जल्द वेयर हाउस सुविधा शुरू होगी।
हरियाणा के किसानों की फसल अब हवाई जहाज में बिकने जाएगी, जिससे उन्हें फसल के अच्छे दाम मिल सकेंगे। हिसार एयरपोर्ट पर फसलों को सुरक्षित रखने के लिए वेयरहाउस बनेगा। जानें क्या है योजना।

Haryana crop export : हरियाणा सरकार द्वारा महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार पर अत्याधुनिक वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों की बागवानी फसलों की गुणवत्ता एवं ताजगी को नियंत्रित तापमान पर संरक्षित रखते हुए उनके भंडारण और परिवहन की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इससे निर्यात को बढ़ावा देकर किसानों को उनकी उपज का अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जा सकेगा। हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कारपोरेशन द्वारा एयरपोर्ट परिसर में कोल्ड स्टोरेज एयर कार्गो सेवाएं स्थापित की जाएंगी। इन सुविधाओं से किसानों के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संरक्षित और निर्यात किए जा सकेंगे, जिससे हरियाणा बागवानी उत्पादन के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में अपनी स्थिति और मजबूत करेगा।

हरियाणा को कृषि निर्यात हब बनाने के प्रयास

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन और नागरिक उड्डयन विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनके उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। हिसार एयरपोर्ट पर विकसित होने वाला यह वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर किसानों को नई पहचान देगा और हरियाणा को कृषि-निर्यात हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि नियंत्रित तापमान पर भंडारण और निर्यात की सुविधा किसानों को सीधा लाभ पहुंचाएगी और उनकी उपज की उचित कीमत सुनिश्चित करेगी।

हिसार, सिरसा व फतेहाबाद पर खास फोकस

मुख्यमंत्री ने बताया कि हिसार, सिरसा, फतेहाबाद आदि जिले स्ट्रॉबेरी, अमरूद और किन्नू जैसी बागवानी फसलों के प्रमुख क्लस्टर के रूप में तेजी से विकसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी किसान की फसल खराब न हो, इसके लिए वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन सक्रिय भूमिका निभाए और स्टोरेज के साथ-साथ निर्यात की प्रक्रिया में किसानों की अधिकतम मदद करे। उन्होंने यह भी कहा कि भण्डारण सुविधाओं में नियंत्रण तापमान बनाए रखने के लिए सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए। बैठक में बताया गया कि प्रदेश से बागवानी और अन्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने तथा फूलों और फलों जैसी शीघ्र ख़राब होने वाली फसलों के लिए एयर कार्गो सेवाओं को सक्षम बनाने पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा।

बैठक में यह रहे मौजूद

मुख्यमंत्री को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर विकसित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन, नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार नरहरि सिंह बांगर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

14 अप्रैल को पीएम ने शुरू किया था एयरपोर्ट

महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार से 14 अप्रैल 2025 को अयोध्या के लिए पहली उड़ान रवाना हुई थी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसके बाद 9 जून को हिसार और चंडीगढ़ के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू हुई। अब 14 सितंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार से जयपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू कर दी है। अब इस एयरपोर्ट पर कार्गो सुविधाएं बढ़ाने पर काम चल रहा है। वहीं, एयरपोर्ट के पास इंडस्ट्रियल हब बनाने की योजना भी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story